
संवाददाता।
कानपुर। नगर में होली में पानी की कमी न हो, इसके लिए नगर निगम और जलकल ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हर बार की तरह इस बार भी कानपुरवासियों को तीन टाइम पानी सप्लाई किया जाएगा। होली पर पानी की कमी न हो, इसके लिए दोपहर 12.30 बजे से ढाई बजे तक पानी अतिरिक्त सप्लाई किया जाएगा। 24 को होलिका जलेगी और 25 मार्च को होली खेली जाएगी। महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि 25 मार्च को होली पर बस्तियों में पानी की कमी न हो इसके लिए जलकल पानी के टैंकर से पानी की सप्लाई सुबह से शुरू कर दी गई है। सभी बस्तियों में 2-2 टैंकर भिजवाए गए हैं, ताकि पानी की कमी न हो। वहीं कई जगहों पर होरियारों को खेलने के लिए पानी की बौछार के लिए भी पानी की कमी नहीं होगी। जलकल जीएम आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि होली और गंगा मेला पर तीनों टाइम पानी सप्लाई किया जाएगा। गंगा मेला वाले दिन हटिया, फूलबाग, बिरहाना रोड की तरफ पानी सप्लाई पर खास फोकस किया गया है। तेज प्रेशर से पानी की आपूर्ति की जाएगी। महापौर ने बताया कि आम जनमानस को किसी भी जलापूर्ति और अन्य महात्वपूर्ण समस्या के निस्तारण के लिए जलकल कार्यालय और नगर निगम कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। इसका नंबर 0512-22549018 है। समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए जोनवार क्विक रिस्पांस टीमें भी बनाई गई हैं।