July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में ट्रेन से सफर करने वाली यात्रियों को होली के मौके पर आने और जाने में दिक्कतों का सामना कम  करना होगा। उत्तर मध्य रेलवे ने होली को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह वाया कानपुर से होकर जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि राजगीर से लेकर आनंद विहार टर्मिनल तक ट्रेन संख्या 02365/02366 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 02365 हर शनिवार और मंगलवार की रात आठ बजे राजगीर स्टेशन से चलेगी। अगले दिन सुबह के 7:35 पर गोविंदपुरी स्टेशन आएगी। इसी की रिवर्स ट्रेन हर रविवार और बुधवार की रात 11:45 पर आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी, जो  दूसरे दिन शाम के 7:10 पर राजगीर पहुंचेगी।ट्रेन नंबर 03255/03256 पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 3255 हर गुरुवार और रविवार को पटना से रात 10:20 पर चलेगी। जबकि प्रयागराज में सुबह 5:15, कानपुर सेंट्रल पर 7:45 और आनंद विहार टर्मिनल पर दोपहर तीन बजे पहुंचेगी। इसी की रिवर्स ट्रेन 03256 एक्सप्रेस हर शनिवार और मंगलवार को संचालित होगी। यह ट्रेन रात 11:30 बजे चलेगी, जबकि कानपुर में अगले दिन सुबह 6:30 और पटना में शाम 5:20 पर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02391/02392 पटना से आनंद विहार टर्मिनल के बीच साप्ताहिक चलेगी। ट्रेन नंबर 02391 पटना से हर शनिवार को रात 10:20 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर तीन बजे आनंद विहार तक पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02392 प्रत्येक रविवार की रात 11:30 बजे चलेगी और दूसरे दिन शाम 5:20 पर आएगी। सूरत से सूबेदारगंज के बीच ट्रेन 09117/09118, दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच 03227/09118, जबलपुर से दानापुर के बीच 01705/01706 साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News