
संवाददाता।
कानपुर। नगर में होली के दिन अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा दर्दनाक हादसा महाराजपुर में हुआ। एक नशेबाज लोडर चालक ने सड़क किनारे खड़े पिता और उनके दो बच्चों को रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सबसे ज्यादा एक्सीडेंट नशेबाजी में हुए। 50 से ज्यादा लोग हादसों में घायल भी हुए। हैलट अस्पताल में घायलों के आने का सिलसिला जारी रहा। उन्नाव बंथर ब्रजविलास तिवारी (56 वर्ष) की ससुराल नर्वल के नेवादा उजागर गांव में संदीप के घर में है। सोमवार को वो होली खेलने अपने बेटे विकास तिवारी (24 वर्ष) और बेटी आरती (20 वर्ष) के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। सरसौल – साढ़ मार्ग पर बौसर गांव के पास वो बाइक रोककर पानी पीने लगे। इस दौरान पीछे से आ रहे लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हैलट में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ बाइक में टक्कर मारने के बाद लोडर बाइक को घसीटते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। महाराजपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में पिता-पुत्र और बेटी की मौत हुई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज करके चालक की तलाश की जा रही है। सचेंडी थानाक्षेत्र में रावल गांव निवासी 50 वर्षीय किसान कुंवरपाल उर्फ शिवकुमार सोमवार करीब 11.30 बजे घर से बाइक से निकले थे। बेटे अनुज कुमार कुशवाहा ने बताया कि वह सुरार और रघुनाथपुर के बीच पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार वैन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सचेंडी पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पत्नी शिवकुमारी व बेटे सौरभ और रामू रो-रोकर बेहाल हो गए। पनकी थानाक्षेत्र में सचेंडी के बाजार बिरहरा गांव में रहने वाले अनिल सिसोदिया (24 वर्ष) मजदूरी करते थे। सोमवार रात वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान एमएल चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। इसके बाद मौके से भाग निकला। सूचना पर पनकी पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे की मौत से मां सुनीता का रो-रो कर बेहाल हो गए। मूलरूप से खुर्जा के रहने वाले मोहम्मद सईद (55 वर्ष) बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में मजदूरी करते थे। उनके भाई मोहम्मद शाहिद ने बताया कि सोमवार शाम को बाबूपुरवा थाने के सामनेा तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद कांस्टेबल ने गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। चकेरी थानाक्षेत्र के सजारी गांव में रहने वाले शिवपाल के बेटा राकेश (19 वर्ष) मजदूरी करता था। बड़े भाई चंद्र राजपाल ने बताया देर रात राकेश होलिका दहन में जाने की बात कह कर घर से निकला था लेकिन रात भर घर नहीं आया। सोमवार सुबह इलाकाई लोगों ने राकेश का शव साजरी रेलवे लाइन के पास पड़े होने की जानकारी दी। जानकारी होने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। चकेरी पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के पीछे के कारणों की जानकारी परिजन नहीं दे सके। बेटे की मौत से मां रामश्री का रो कर बुरा हाल है। चकेरी पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में ट्रेन से कटकर मौत हुई है। होलिका दहन से लेकर रंग पर्व तक कमिश्नरेट के सभी थानाक्षेत्रों में अलग-अलग हादसे हुए। किसी नशे में धुत होकर बाइक से खड़े वाहन में टकरा गया। वहीं कोई तेज फर्राटा भरते समय किसी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। किसी के हेड इंजरी तो किसी के पैर तो वहीं किसी के अन्य चोट लगी। इस तरह के 50 से ज्यादा घायल हैलट और उर्सला अस्पताल पहुंचे थे। जहां उनका इलाज किया गया।