October 19, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे होली की हुड़दंग शिक्षण संस्थानों से लेकर सड़कों तक शनिवार को देखने को मिली। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से लेकर हर महाविद्यालय, इंटर कॉलेज व स्कूलों में जमकर होली खेली गई। त्योहार के चलते आज से सभी शिक्षण संस्थान तीन दिन के लिए बंद हो गए हैं। हॉस्टल में रहने वाले छात्र भी शनिवार को अपने-अपने घरों के लिए जाने लगे। इस दौरान कानपुर विश्वविद्यालय में घर जाने वाले छात्रों को विशेष तौर पर विदाई दी गई। जाने से पहले सभी क्लास के साथी एकत्र हुए। मिलकर सभी ने होली खेली और गले लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। आज सभी विभागों में होली की धूम रही। क्लास खत्म होने के बाद सभी ने गुलाल उड़ाया और जमकर मस्ती की। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेम्बरों ने भी विद्यार्थियों को होली की बधाई दी। राज्यकीय पॉलिटेक्निक में क्लास खत्म होने के बाद करीब 12 बजे सभी बच्चे पार्क में पहुंचे। यहां पर सभी विभाग के छात्र-छात्राओं ने एकता का संदेश देते हुए सीनियरो ने जूनियरों को गुलाल लगाया और जूनियरो ने भी सीनियरो को गुलाल लगाकर बधाई दी। इस दौरान सभी रंगो  से सराबोर दिखे। स्कूलों और कॉलेज में भी सुबह से बच्चे होली के रंग में रंगे दिखाई दिए। दोपहर में जब छुट्‌टी हुई तो स्कूल से लेकर सड़कों तक बच्चों ने गुलाल उड़ाया। छोटे-छोटे बच्चों के स्कूल की शिक्षिकाओं ने रंग लगाकर उन्हें होली के महत्व को बताया। केडीएमए स्कूल, शीलिंग हाउस स्कूल, कैब्रिज हाई स्कूल, नर्चर स्कूल, डीपीएस समेंत विभिन्न स्कूलों में होली की धूम देखने को मिली। स्कूलों में बच्चों के साथ होली खेलने से पहले उनको होली जलाने की प्रथा के बारे में भी बताया गया। वहीं, कई स्कूलों में बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में पहुंचे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News