July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में होली का पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। मंगलवार को पुलिस होली का पर्व मना रही है। सोमवार को होली का पर्व शांतिपूर्व त्योहार निपटाने के बाद अब मंगलवार को कमिश्नरेट के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली खेली और शुभकामनाएं दी। होली के दौरान कानपुर के पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों सहित सभी जवानों ने होली गीतों पर जमकर डांस किया। सोमवार को कानपुर शहर समेत गांवों में होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। शहर, कस्बा व गांव में जगह-जगह पुलिस बल तैनात था। ताकि बेवजह लोग आपस में वाद-विवाद न कर सके और यही कारण रहा की लोगों ने होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया। यदि बिना मर्जी के कहीं किसी को रंग लगाने या अन्य मामूली कहासुनी को लेकर विवाद की जानकारी भी मिलती तो डायल 112 व स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। एडिशनल सीपी हरीश चंदर होली आपसी सौहार्द का पर्व है। पर्व को हंसी, खुशी के साथ मनाने से सारे गिले शिकवे दूर हो जाते हैं। मंगलवार को पुलिस की होली खेलने का समय था। कानपुर में एडिशनल सीपी हरीश चंदर के साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर बैंड बाजे की धुन पर डांस किया और एक दूसरे को रंग लगाया। यहां पुलिसिया होली में फूल, अबीर, रंग गुलाल के साथ-साथ बाथ टब में डुबो-डुबो कर रंग लगाया। इस अवसर पर अफसरों के साथ ही उनके परिवार के लोग भी इस होली में शामिल हुए और जमकर धमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News