हज़ारों रुपये दो कागज़ों पर ड्यूटी लो
संवाददाता।
कानपुर। नगर के 112 एमटी शाखा में तैनात मुंशी पर होमगार्ड ने ड्यूटी लगाने के नाम पर लाखो रुपए ऑनलाइन लेने का आरोप लगाया है। होमगार्ड ने ऑनलाइन लिए गए रुपयों के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए है। होमगार्ड ने उच्चाधिकारियों को ऑनलाइन लिए गए रुपए के स्क्रीन शॉट देने के साथ मामले में शिकायत की है। शिकायत करने के बाद एमटी शाखा में तैनात मुंशी ने होमगार्ड को परेशान किया तो डर की वजह से होमगार्ड दो महीने से ड्यूटी पर नही जा रहा है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के राहा गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वह होमगार्ड ने पद पर कार्यरत है। उन्होंने महानिदेशक होमगार्ड कमांडेंट समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर बताया, कि कानपुर कमिश्नरेट के 112 एमटी शाखा में तैनात अतुल सिंह सेंगर होमगार्डों से ड्यूटी लगाने के नाम पर वसूली करते है। वह कई होमगार्डों से हर महीने के हिसाब से रुपए लेते है। कुछ होमगार्डो से उन्होंने घर के पास ड्यूटी लगाने के नाम पर लाखो रुपए लिए है। आरोप है, कि जो होमगार्ड उन्हे रुपए नही देते वह उन्हें हर महीने इधर से उधर भेजते रहते है। ताकि वह परेशान होकर उन्हें रुपए दे। जब होमगार्ड कानपुर कमिश्नरेट के 112 एमटी शाखा में तैनात मुंशी अतुल सिंह सेंगर को रुपए देते है, तो वह होमगार्ड के मन मुताबिक ड्यूटी लगा देते है। जिससे होम गार्डो को आए दिन होने वाली दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता। आरोप है, कि कुछ होमगार्ड तो ड्यूटी तक नही करते बस कागज में ड्यूटी चल रही है। जिनसे मुंशी महीने के हिसाब से रुपए लेते है। होमगार्ड अनिरुद्ध कुमार विश्वकर्मा ने उच्चाधिकारियों से कानपुर कमिश्नरेट एमटी शाखा में तैनात मुंशी अतुल सिंह सेंगर पर ड्यूटी लगाने के नाम पर लाखो रुपए लेने का आरोप लगाते हुए शिकायत की हैं। होमगार्ड ने ऑनलाइन इन नंबरों पर रुपए भेजे है। 9161224444, 8574704888 भेजे गए रुपए के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए है। जिनमे कभी दो हजार रुपए, दस हजार, तीन हजार, पंद्रह हजार रुपए, एक हजार रुपए भी लिए गए है। होमगार्ड अनिरुद्ध विश्वकर्मा ने बताया की उच्चाधिकारियों से ड्यूटी लगाने के नाम पर लाखो रुपए वसूली की शिकायत करने के बाद से कानपुर कमिश्नरेट 122 एमटी शाखा में तैनात मुंशी अतुल सिंह सेंगर उन्हे आए दिन परेशान करता है । वह उनकी ड्यूटी कभी घाटमपुर, कभी बिल्हौर तो कभी कानपुर लगाने लगा। जिससे परेशान होने वह लगभग दो महीने से ड्यूटी नही जा रहे है।