संवाददाता।
कानपुर। नगर में हरबंस मोहाल थाना के अंतर्गत गौरव पैराडाइज होटल में शुक्रवार दोपहर पति की शिकायत पर पत्नी के दो युवकों के साथ होटल में होने की सूचना पर बजरंग दल ने हंगामा किया था। इस मामले में पति ने एक तहरीर दी थी की एक ऐप के जरिए पत्नी युवकों के संपर्क में आई थी। इसके बाद से लगातार पत्नी का हाव-भाव और रवैया बदल गया था। युवक लगातार फोन करके परिवार सहित धर्म परिवर्तन किए जाने का दबाव बना रहा था । इसकी शिकायत पति के द्वारा हरबंस महल थाने में की गई थी। शुक्रवार देर रात इस मामले में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। जिसमें धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले युवक ने घर से निकली पत्नी का पीछा किया था। शुक्रवार दोपहर घंटाघर स्थित हरबंश मोहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पत्नी और उसके साथ विशेष धर्म समुदाय के दो युवकों के होने की सूचना पर उसने बजरंग दल को सूचना दी। बजरंग दल ने हरबंस मोहाल स्थित होटल गौरव पैराडाइज के बाहर जमकर हंगामा किया था। जब वहां पर सब कुछ संदिग्ध लगा तो होटल रजिस्टर में महिला और दोनों युवकों की एंट्री नहीं थी पुलिस के पहुंचने पर होटल संचालक ने पूरी जानकारी दी। शुक्रवार को ही तीनों से पूछताछ पुलिस कर रही थी। शनिवार को एसीपी निशांत शर्मा ने बताया की महिला के पति की तहरीर पर हरबंस मोहाल थाना में शुक्रवार की देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में धर्म परिवर्तन कराए जाने का दबाव बनाए जाने की भी धारा लगाई गई है।