कानपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सरपरस्त इंद्रेश कुमार ने सभी राष्ट्रीय संयोजकों की ऑनलाइन मीटिंग ली तथा मीटिंग में 1 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली तिरंगा यात्रा से अवगत कराया और सभी राष्ट्रीय संयोजकों को इस तिरंगा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आदेश दिया। सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्र मंच के राष्ट्रीय संयोजक कल्लू अंसारी, अंजुम अंसारी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी और प्रकोष्ठों से निवेदन है कि 1 अक्टूबर दिल्ली में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। सभी साथी गण ज्यादा से ज्यादा संख्या में 1 अक्टूबर प्रातः 9:00 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। हाथों में तिरंगा लेकर मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद- जिंदाबाद, पाकिस्तान पीओके खाली करो- खाली करो, चीन, लद्दाख खाली करो- खाली करो के नारों की गूंज पूरी दिल्ली से पूरी दुनिया में संदेश पहुंचने का कार्यक्रम मुस्लिम राष्ट्र मंच की ओर से किया जा रहा है। आप सभी साथियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।जय हिंद, जय भारत