July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में मंगलवार सुबह हाई टेंशन लाइन में हुए शार्ट सर्किट से लगी आग से तीन झोपड़ियों में आग लग गई। ग्रामीणों द्वारा जब तक आग बुझाई की तब तक झोपड़ी में खड़ा ट्रैक्टर और उसमें रखा अनाज जलकर राख हो गया। झोपड़ी में मौजूद जानवरों को ग्रामीणों की सक्रियता से बचा लिया गया। बिल्हौर थाना क्षेत्र के शिहुरा दारा शिकोह गांव निवासी रघुनाथ वर्मा व दयाशंकर खेतीबाड़ी का काम करते हैं। घर से कुछ दूरी पर दोनों भाइयों की तीन झोपड़ी रखी हुई थीं। उसी में वह अपने पालतू जानवरों को बांधते थे और अनाज व खेती किसानी से संबंधित ट्रैक्टर आदि चीज वहीं रखते थे। मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे झोपड़ियों के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन इलेक्ट्रिक लाइन में अचानक 60 सर्किट होने लगा और उससे निकली चिंगारी झोपड़ियों के ऊपर आ गिरी। देखते ही देखते तीनों झोपड़िया में आग लग गई। आग लपटें उठती देख ग्रामीण ने झोपड़ी में मौजूद मवेशियों को बाहर निकाल और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक झोपड़ी में मौजूद ट्रैक्टर व खेती किसानी का अन्य सामान तथा झोपड़ी में रखा अनाज जलकर राख हो गया। वहीं ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग को बुझा लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News