November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में केडीए की हाईवे सिटी योजना-दो के कुछ प्लाटों में विवाद खड़ा होने से फंसे आवंटियों के लिए राहत भरी खबर है। केडीए उपाध्यक्ष एवं डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में हाईवे सिटी योजना का विस्तार कर दिया। विवाद की वजह से वंचित आवंटियों के हाईवे सिटी पार्ट-3 योजना में विकल्प के तौर पर लाटरी के जरिए उन्हें आवंटन कर दिया गया। महीनों से प्लाट के लिए दौड़ रहे आवंटियों को प्लाट आवंटित होने से उनके चेहरे पर खुशी दिखी।प्राधिकरण ने टाइप-ए श्रेणी के 112.5 वर्गमी0 क्षेत्रफल के 5 आवंटियों को हाईवेसिटी पार्ट-3 में टाइप-बी श्रेणी के 60 वर्गमी. क्षेत्रफल के 426 और टाइप-डी श्रेणी के 30 वर्गमी0 क्षेत्रफल के 6 आवंटियों को हाईवे-सिटी विस्तार योजना में प्लाट दिए गए। प्रार्थना पत्र को नियमानुसार परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही को उपाध्यक्ष ने सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया था। आवंटियों को विवादित भूखंडों के स्थान पर हाईवे-सिटी विस्तार पार्ट-3 योजना में समान श्रेणी के उपलब्ध रिक्त एवं अविवादित वैकल्पिक भूखण्ड लाटरी के जरिए देने की झंडी दे दी। इस दौरान जोनल विक्रय प्रभारी सत शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता जोन-4 धीरेन्द्र बाजपेयी, सहायक लेखाधिकारी सुरेश कुमार मिश्र, विधि अधिकारी एसबी राय सहित कई लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *