
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सचेंडी थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे बनाई गई अवैध मौरंग मंडी को हटा दिया गया। बुलडोजर चलाकर वहां बनाई गई दुकानों को गिरा दिया गया। मौरंग मंडी के कारण यहां आए दिन सड़क हादसे होते थे। लोगों के वाहन फिसल जाते थे। इसके बाद नगर निगम पीडब्ल्यूडी और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर यहां से अवैध मौरंग मंडी हटा दी। सचेंडी थाना क्षेत्र के पनकी से भौंती की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे मौरंग दुकानदारों ने दुकाने बना ली थी। अवैध रूप से बनाई गई इन दुकानों में मौरंग का कारोबार किया जाता था। जहां से मौरंग लाद कर भेजी जाती थी। बीते दिनों पुलिस के पास कई शिकायतें गई कि यहां पर सड़क पर मौरंग फैल जाने की वजह से सड़क हादसे हो रहे थे । पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और अन्य विभागों के पास भी इसकी शिकायत पहुंची। जब आंकड़े सामने आए तो पता चला कि बीते एक साल में इसी सड़क पर 39 सड़क हादसे हुए। यह सड़क विजयनगर से भौंती तक जाती है। जहां पर पुल पार करते ही मौरंग मंडी बना दी गई थी। गुरुवार को संयुक्त रूप से केडीए ,नगर निगम और पुलिस ने इस अवैध मौरंग मंडी के खिलाफ अभियान चलाया। नगर निगम बुलडोजर से मौरंग मंडी की दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। एसीपी टीबी सिंह ने बताया की लगातार शिकायती मिल रही थी और आंकड़ों में पाया गया कि मौरंग में फिसलने के कारण यहां हादसे हो रहे हैं। इसलिए यहां पर बनी मौरंग की अवैध दुकानों को हटा दिया गया है।