संवाददाता।
कानपुर। नगर में नौबस्ता थाना क्षेत्र के भैरमपुर में रहने वाले ललित नाम के एक युवक को युवती की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में लिया है। ललित और उसका भाई दोनों एक सुअर के बच्चे की बलि चढ़ा दी थी। युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही नौबस्ता थाने में शिकायत की है। युवती की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान ललित ने बताया कि उनके यहां यह बहुत पुरानी परंपरा है। वह लोग हर साल इस तरह से अपनी कुल देवी को खुश करने, औलाद की मांग पूरी होने और संपन्नता के लिए इस तरह से बलि चढ़ाते हैं। एसीपी नौबस्ता ने बताया कि दोनों युवकों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। उधर वीडियो बनाने वाली युवती को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हाथ में पूजा की थाली और अगरबत्ती व कपूर जलाते हुए जमीन पर एक युवक बैठा था। उसके पास एक बड़ा सा चाकू भी था। उसके ठीक बगल में बैठा युवक एक सुअर के बच्चे को लिए था और उसकी बलि चढ़ाने की तैयारी में दोनों थे। तंत्र-मंत्र करने के बाद सुअर के बच्चे की बलि देने जा रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रही एक युवती ने दोनों को रोका, नहीं मानें तो दोनों का वीडियो बनाकर नौबस्ता पुलिस से शिकायत की है। युवती ने कहा… ‘‘ हम आपके हाथ जोड़ रहे हैं अंकल, क्या आप अपने बच्चे को मार सकते हैं, नहीं मार सकते हैं न, तो फिर किसी और के बच्चे को कैसे मार सकते हैं आप…? हमें बस इस बात का जवाब दीजिए…? बलि चढ़ाने वालों ने कहा बाद में बहस करना। युवती ने पूछा आपका क्या नाम है…? हमार नाम ललित वर्मा है, जाओ भैरमपुर में ढूंढ लेओ और हमाए नाम रिपोर्ट लिखा देओ…। आप इस छोटे से बच्चे को मार रहे हैं, हां जाओ यहां से बहस न करो फालतू में…। नहीं, तुम गिर जइहो फालतू मा…। हम नहीं धमकी दे रहे हैं, यही तुमका धमकी देइ हैं, जिनका तुम बताए रही हो और सुअर के बच्चे की गर्दन काटकर बलि चढ़ा दी।’’