संवाददाता।
कानपुर। नगर में विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षक नियंत्रक राकेश कुमार से मिला। संघ के अध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव व महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षक मिलने पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। आपको बता दें कि प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को ज्ञापन देने के लिए गए थे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में ज्ञापन परीक्षक नियंत्रण को सौंपा गया।विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार व वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी से प्रतिनिधि मंडल मिला। उनसे बातचीत में शिक्षकों ने मांग करते हुए कहा कि डिजिटल मूल्यांकन का यात्रा भत्ता 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से परीक्षकों के खाते में शीघ्र भेजा जाए। इसके अलावा 2023-24 का मूल्यांकन पारिश्रमिक भी जल्द भेजने की कार्रवाई पूरी की जाए। बीएड के तीसरे और चौथे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा में पूर्ण स्ववित्तपोषित शिक्षकों को भी परीक्षक बनाया जाए। आगामी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं सब्जेक्टिव कराने और कुछ वित्तीय असमानताओं का शीघ्र निदान करने के लिए एक वार्ता जल्द कराई जाए, ताकि हम लोग अपनी बातों को सक्षम अधिकारियों के सामने रखें। शिक्षकों ने परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार व वित्त अधिकारी से यह मांग करते हुए कहा कि अधिकारियों का मूल्यांकन पारिश्रमिक शीघ्र भेजा जाए व अन्य बिंदुओं के निदान के लिए जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाया जाए, ताकि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान जल्द हो सके। इस पर राकेश कुमार व आशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस ज्ञापन को जल्द अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में डॉ. आरपी सिंह, डॉ. राजेंद्र दीक्षित, डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।