September 20, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन जगह-जगह स्वच्छता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक व बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके परिसर में ही गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। चोक सीवर लाइन, जल भराव और गंदगी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों को दावत दे रहे हैं। इस गंदगी के कारण वहां भर्ती मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदार भी बीमार हो रहे हैं। रामादेवी स्थित कांशीराम संयुक्त अस्पताल में इन दिनों स्थिति काफी खराब है। यह स्थिति तब है जब शहर में वायरल फीवर और मच्छरजनित रोग तेजी से फैल रहा है। जहां मरीज भर्ती होते हैं उससे चंद कदमों की दूरी पर सीवर ओवरफ्लो होने के कारण रास्ते में बह रहा है। वहां से निकालने के लिए पत्थर रखकर रास्ता बनाया गया है। लगातार सीवर का पानी भरा रहने से मच्छरों की संख्या भी बढ़ रही है। यही हाल इमरजेंसी के ठीक सामने भी देखने को मिल रही है। यहां पर लोग जल भराव और गंदगी के बीच पीने का पानी भरने को मजबूर है, जहां पर वाटर कूलर लगा है उसके आसपास कीचड़ ही कीचड़ है कि लोगों को पानी भरने जाना होता है तो कपड़ों को थोड़ा ऊपर उठना पड़ता है। जहां पर मरीजों को भर्ती किया जाता है उस बिल्डिंग के ठीक पीछे कूड़े का ढेर लगा है। ऐसा लग रहा है जैसे काफी लंबे समय से कूड़ा ही नहीं उठाया गया हो। बरसों से पड़ी पॉलिथीन बरसात के बाद बुरी तरह से बजबजा रहे हैं। उसमें कीड़े तक पड़े हुए हैं। उसके आसपास भी जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सकता है। जरा सी बरसात होने के बाद ही सीएमओ दफ्तर के बाहर भीषण जलभराव हो जाता है। सीएमओ साहब को भी निकलने में कूद फांदकर जाना पड़ता है। कांशीराम अस्पताल में कानपुर के अलावा कई जिलों के मरीज भर्ती होने के लिए आते हैं। फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, घाटमपुर, उन्नाव समेत कई जिलों तक के मरीज यहां पर उपचार के लिए आते हैं। रोजाना कम से कम 10 से 15 मरीज भर्ती किए जाते हैं। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि कांशीराम संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ.स्वदेश गुप्ता से साफ-सफाई कराने को कहा गया है। बरसात के कारण कहीं-कहीं जलभराव हो जाता है लेकिन वहां पर दवा का छिड़काव कराया जाता है। सीएमओ कार्यालय के पीछे भी सफाई, फॉगिंग व लार्वानाशक का छिड़काव कराया जाएगा, ताकि किसी स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी, मरीज व तीमरदारों को दिक्कत न हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *