
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सेंट्रल स्टेशन, पनकी धाम,अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशनों की खाली जगहों का व्यवसायिक उपयोग किया जाएगा। यहां मसाज पार्लर, किड्स जोन, फूड कॉर्नर, ब्यूटी पार्लर, डीलक्स लॉज समेत अन्य प्रतिष्ठान खोलने की तैयारी है। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे जल्द ही ई-ऑक्शन कर सकता है। ये निर्देश प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु ने रेलवे अधिकारियों को दिया है। उन्होंने सबसे पहले सिटी साइड की और चल रहे मेट्रो के निर्माण कार्य का को देखते हुए ये जाना कि निर्माण कार्य की वजह से यात्रियों को होने वाली असुविधा से कैसे निजात दिलाना है। सीनियर डीसीएम पनकी धाम, अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन भी गए। वहां के स्टेशन अधीक्षक के साथ बातचीत की। एसीएम रेलवे संतोष कुमार त्रिपाठी और अन्य अधिकारी से वार्ता की। एसीएम रेलवे संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन की खाली जगहों पर छोटे-छोटे बूथ बनाए जाएंगे। यहां पर पिज्जा, पेस्ट्री केक, ब्यूटी पार्लर, मसाज सेंटर आदि खोला जा सकता है। अधिक बड़ी जगहों पर डीलक्स लॉज तैयार करने की योजना है। रेलवे की ओर से जमीन दी जाएगी, जबकि कंपनी या व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान का ढांचा तैयार कर सकेंगे। इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। स्टेशनों में निजी अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर की ओर से छोटे-छोटे प्रतिष्ठान बनाए जाएंगे, जहां यात्रियों को किसी तरह की असुविधा होने पर चिकित्सीय मदद मिल सकेगी। यह जगह ई- ऑक्शन के जरिए मिलेगी। यहां टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर कोच तक यात्रियों को दवा और इलाज की सुविधा पहुंचाई जाएगी।