
संवाददाता।
कानपुर। नगर के दादानगर में लेदर के जूतों के सोल बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फैक्ट्री में रखे चमड़े तक लपटें पहुंची तो आग भड़क गई। फैक्ट्री से आग की लपटे निकलती देख दुकानदारों ने गोविंदनगर पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची फजलगंज फायर स्टेशन की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। पनकी के रहने वाले रवि शर्मा की दादानगर में होटल समृद्धि पैलेस के ग्राउंड फ्लोर में सोल बनाने की फैक्ट्री है। मंगलवार रात तकरीबन 9 बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। बगल के ही होटल संचालक ने मामले की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी। सूचना पर फजलगंज स्टेशन से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। फायर कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना है। मालिक से जानकारी ली जा रही है की कितना नुकसान हुआ है। छुट्टी की वजह से फैक्ट्री में कोई नहीं था। इस वजह से किसी तरह की जन-हानि नहीं हुई। जबकि आग भयानक रूप ले चुकी थी ।