संवाददाता।
कानपुर। नगर के नौबस्ता में बाइक सवार तीन बदमाश सेना की महिला कैप्टन का मोबाइल लूटकर भाग निकले। नौबस्ता पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से लुटेरों को अरेस्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। कैप्टन ने बताया कि मोबाइल में बेहद इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट हैं। नौबस्ता थाना क्षेत्र के किदवई नगर वाई-ब्लॉक सैनिक विहार में रहने वाली विनीता त्रिपाठी सेना में कैप्टन हैं। उनके पिता विपिन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह मौजूदा समय में कर्नाटक में तैनात हैं। परिवार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर आई थीं। 6 फरवरी की दोपहर को नौबस्ता की मछरिया मार्केट से पैदल घर की ओर आ रही थीं। पथराई देवी मंदिर के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन लुटेरों ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया। उन्होंने दौड़ाने का प्रयास किया, लेकिन लुटेरे धमकाते हुए भाग निकले। इसके बाद उन्होंने मौके से ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन काफी देर तक कोई रिस्पांस नहीं मिला तो घर चली गईं। उन्होंने घर से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। नौबस्ता पुलिस ने बुधवार को उन्हें बुलाकर पूछताछ की और रात में रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से लुटेरों की तलाश की जा रही है। एसीपी नौबस्ता ने बताया कि कैप्टन को मोबाइल जाने से ज्यादा उसमें मौजूद जरूरी दस्तावेजों की चिंता है। इसके चलते पुलिस की दो टीमों को लूट का खुलासा करने के लिए लगाया गया है। इसके साथ ही सर्विलांस टीम भी लगातार खुलासे की कोशिश में लगी हुई है। एसीपी का दावा है कि जल्द ही उनकी टीम को सफलता मिलेगी और लुटेरों को जेल भेजा जाएगा।