November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर में 1 व 2 मार्च को “नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से भारतीय परंपरा और संस्कृति का पुनर्निर्माणः बहुभाषीच, बहुसांस्कृतिक और बहु-विषयक शैक्षिक दृष्टिकोण” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ लाईफलॉन्ग लर्निंग एंड एक्सटेंशन तथा भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में होगा। यह जानकारी बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। कुलपित ने बताया कि इस संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालय के लगभग 400 से अधिक लोग प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं। इसमें मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी उपस्थिति रहेगी। इसमें देश भर के विभिन्न शोधार्थी और शिक्षकों द्वारा नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर तथा बहुभाषी, बहुसांस्कृतिक और बहु-विषयक शिक्षा को बढ़ावा देकर भारतीय परंपरा और संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में चर्चा की जाएगी। सेमिनार में शोधार्थियों द्वारा 300 से भी अधिक ऑफलाइन, 150 पेपर ऑनलाइन तथा 50 से अधिक पोस्टर प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि हम अब सोशल साइंस विभाग को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके तहत अगले सत्र से पॉलिटिक्ल साइंस कोर्स भी शुरू करने जा रहे है। पहले सत्र में 36 सीटें पर आवेदन होंगे। पत्रकार वार्ता में प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. संदीप कुमार सिंह, निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. आरके द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. मानस उपाध्याय, डॉ. प्रशांत, डॉ. किरण झा, डॉ. अभिषेक कुमार मिश्र, डॉ. एसपी वर्मा, डॉ. शिल्पी कुकरेजा तथा डॉ. पूजा सिंह मौजूद रहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *