November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में गुरुवार को भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित संगीत श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ऋचा मिश्रा ने बताया विभिन्न छात्र छात्राओं ने लता जी को उन्हीं के यादगार गीतों के माध्यम से सुरीली श्रद्धांजलि अर्पित की। पिंकी सिंह राठौर ने ‘तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया’ और ‘तू जहां जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा’ गीत प्रस्तुत किया। सुरभि तिवारी ने ‘कुहू कुहू बोले कोयलिया’ और ‘सुन री पवन’, कोमल कश्यप ने ‘जीवन के दिन छोटे सही’ और ‘रहें ना रहें हम’ गीत प्रस्तुत किया गाया। निशु निषाद ने ‘ऐ हवा मेरे संग संग चल’ और ‘जिंदगी प्यार का गीत है’, श्रृद्धा सिंह ने ‘नैना बरसे’ और ‘मेरा साया’ गीत गाया। वैष्णवी सक्सेना ने ‘इक प्यार का नगमा है’, अनामिका ने ‘रहें न रहें हम, महका करेंगे’ आदि गीतों की सुरीली प्रस्तुतियों के माध्यम से लता जी को संगीतिक श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिभाओं को सुनने के बाद लोगों ने तालियां बजाकर सभी का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ. अनुराधा कलानी उपस्थित रहीं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संगीतिक कार्यक्रमों से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। विश्वविद्यालय में ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। छात्र-छात्राओं को विभिन्न मंच उपलब्ध कराने से उनकी प्रतिभा निखरकर बाहर आती है। विभाग प्रभारी डॉ. रश्मि गोरे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉ. रोली शर्मा, डॉ. अंशू सिंह, डॉ. शशि किरण मिश्रा, डॉ. मयूरी, डॉ. मिठाई लाल, तनिषा वधावन, डॉ. रागिनी, डॉ. शुभम वर्मा आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *