
संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना अटल इकाई ने 7 दिवसीय कैंप का शुभारंभ किया। ग्राम सचिवालय ख्योरा कटरी, बनियापुरवा में प्रोफेसरों ने बच्चों के साथ बुधवार को होली खेली। शिविर के उद्घाटन सत्र में एनएसएस समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा, विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर डॉ. प्रवीन कटियार और गांव के प्रधान के पति दिनेश निषाद ने अपने भाषण से बच्चों को आशीर्वचन दिया। कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मानस उपाध्याय द्वारा एनएसएस के समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा, विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर डॉ. प्रवीन कटियार व प्रधानपति दिनेश निषाद को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. मानस उपाध्याय ने बताया कि यह कैंप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० विनय पाठक की प्रेरणा से लगाया गया है। उन्हीं की प्रेरणा से ग्रामवासियों के बच्चों को गुलाल, पिचकारी, मिठाई का वितरण किया गया। रंग, गुलाल, पिचकारी तथा मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विश्वविद्यालय के बच्चों और ग्रामवासियों के बीच में होली खेली गई। सभी ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। एनएसएस समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता तथा सर्वांगीण विकास पर व्याख्यान दिया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित किया। कुलानुशासक डॉ. प्रवीन कटियार ने कैंप में एनएसएस शिविर में सभी को नैतिक जिम्मेदारी, व्यवहारिक ज्ञान और गांव के वातावरण के बारे में जानने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। कैंप में ग्रामीण समस्याओं को जानना, विभीन्न समस्याओं के लिए जन जागरण कराना तथा बच्चों को ग्रामीण परिवेश से परिचित कराना है। इस कैंप के माध्यम से बच्चों व उनके अभिभावकों के पढ़ाई के लिए, साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं।