July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में नागरिकता संसोधन अधिनियम लागू होने के बाद कानपुर में पहली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रहे। नगर के सेंसटिव इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएफ चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी गई। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस अफसर इलाकों की हकीकत जानने के लिए खुद सड़क पर उतरे और लोगों को सीएए के बारे में जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने नागरिकता कानून को लेकर कोई भी भ्रामक जानकारी फैलाई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि कानपुर पूर्व में हुई हिंसा को देखते हुए नागरिकता कानून लागू होने के बाद कानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी केस को भी लेकर कोई माहौल न खराब कर दे। इसे देखते हुए कानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। फिलहाल मस्जिदों से एलान करवाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, लेने का कानून नहीं है। लेकर बहुत से लोगों को भ्रम है तो कुछ लोग भ्रामक जानकारी भी फैला रहे हैं। सिर्फ इस बात को देखते हुए कानपुर में जुमे की पहली नमाज पर पुलिस अलर्ट मोड पर है। कानपुर के यतीमखाना, रावतपुर और बाबूपुरवा समेत अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स, पीएसी और आरएफ तैनात की गई है। लगातार फोर्स के साथ पुलिस अफसर भी गश्त कर रहे हैं। वहीं, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सख्त हिदायत दी है कि अगर सीएए को लेकर किसी ने अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर चप्पे-चप्पे से लेकर ड्रोन के जरिए आसमान से निगरानी की जा रही है। नगर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसके लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से लेकर एडिशनल सीपी और डीसीपी से लेकर सभी एसीपी और थानेदार भी सड़क पर हैं। शुक्रवार को सुबह से ही सभी पुलिस अफसर अपने क्षेत्र की मस्जिदों और सेंसटिव इलाके में मुस्तैद हैं। इससे कि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं कर सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News