संवाददाता।
कानपुर। नगर में छोटी काशी कही जाने वाला सिद्धनाथ मंदिर अब भव्य रूप में नजर आएगा। शनिवार को सिद्धनाथ कॉरिडोर का शुभारंभ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने भगवान शिव का पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया। पहले चरण में चार करोड़ रुपए से मंदिर के सुंदरीकरण के साथ पार्किंग और आसपास का विकास कार्य कराया जाएगा। दूसरे चरण में भी 4 करोड़ रुपए से फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर के बाद अब सिद्धनाथ मंदिर कॉरिडोर जाजमऊ का भी निर्माण कराने की तैयारी की गई है। रास्ता चौड़ा करने के साथ ही मंदिर परिसर में सौ चार पहिया वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि सड़क पर वाहन न खड़े हों। नगर आयुक्त ने बताया कि सिद्धनाथ मंदिर का भव्य कॉरिडोर डिजाइन तैयार की गई है। कॉरिडोर निर्माण के तहत मंदिर से जुड़े मार्गों की मरम्मत, प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण के अलावा मंदिर परिसर में जो बिजली के तार लटक रहे हैं, उन्हें अंडरग्राउंड किया जाएगा। इस तरह से कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिससे बिना किसी रूकावट के लोग मंदिर जाकर दर्शन कर सकें और गंगा जी के भी दर्शन कर सकें।