July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में साइबर सेल में एक सप्ताह के भीतर एक-दो नहीं 7 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। कानपुर के जेके मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी पंकज मिश्रा ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए कौन सा शेयर खरीदें इसके कुछ टिप्स मिले। उन्होंने जानकारी के मुताबिक बताए गए कंपनियों के शेयर खरीदें और बताई गई कंपनियों के शेयर में भारी उछाल देखने को मिली। रातो-रात लाखों रुपए शेयर में कमा लिए। बस यहीं से साइबर ठगों ने उन्हें अपने झांसे में ले लिया। इसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें अपने एक व्हाट्सएप और ट्रेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया। कुछ कंपनियों के शेयर में तेजी से उछाल की जानकारी दी, पंकज ने उसे खरीदने का प्रयास किया, लेकिन पर्चेस नहीं कर सके। साइबर ठग ने कहा कि इसके लिए आपको कार्पोरेट अकाउंट खोलना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें लिंक शेयर करके एक फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराया और पंकज ने अपने 51 लाख रुपए एप के जरिए शेयर में इन्वेस्ट कर लिया। एप पर उन्हें 12.3 मिनियन का मुनाफा तो शो करने लगा, लेकिन रकम निकालने का प्रयास किया तो एप काम नहीं कर रहा था। इसके बाद संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप पर शिकायत दर्ज कराई तो साइबर ठगों ने ग्रुप ही लेफ्ट कर गए। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। नवाबगंज के रहने वाले पीयूष मोहन से भी साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीयूष मोहन के मुताबिक उन्हें भी फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिए शेयर इन्वेस्टमेंट से संबंधित टिप्स देकर अपने झांसे में लिया। साइबर ठगों के आंकलन के मुताबिक उन्होंने बताई गई कंपनियों के शेयर खरीदे और मुनाफ हुआ। इससे उनके अंदर और दिलचस्पी जाग गई। साइबर ठगों ने उन्हें भी अपने व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ लिया और फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर 31.80 हजार रुपए इन्वेस्टमेंट कराया। पीयूष ने पहले पांच लाख लगाया तो उनकी रकम रातोरात दोगुनी हो गई। इसके बाद एक के बाद एक करके वह एप के जरिए 31.80 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिया।मोबाइल में तो उन्हें एप पर 80 लाख रुपए रकम दिखाई दे रही थी, लेकिन अपनी रकम को विड्रॉ करने का प्रयास किया तो नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने ठगों के व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप पर शिकायत की तो ग्रुप से उन्हें रिमूव कर दिया गया। तब तक इतनी देर हो चुकी थी कि साइबर ठगों ने उनके 31.80 लाख रुपए ठगी कर ली। पीयूष मोहन ने भी साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। ठीक इसी तरह एक ही कृष्णा नगर निवासी महिला से भी 23 लाख रुपए की ठगी की गई। महिला ने बताया कि उसे भी झांसे में लेकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराया गया। इसके बाद रुपए इनवेस्ट कराकर पूरी रकम हड़प ली गई। महिला ने बताया कि वह भी सोशल मीडिया के जरिए ही शातिर ठगों के संपर्क में आई और अपने नजदीकियों से उधार लेकर रुपए इनवेस्ट कर दिया। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले शातिरों ने ठगी के सभी मामलों में एक ही तरीका अपनाया है। शातिरों ने सभी को फेसबुक या इंस्टाग्राम के जरिए वह एक व्हाट्सएप ग्रुप लिंक से कनेक्ट किया। इस ग्रुप का नाम गोल्डमैन सैक्स स्टॉक पुल अप था। उसे कुछ दिन देखने पर लगा कि लोग उसमें ट्रेडिंग ही करते हैं और एप सेबी से सर्टीफाइड है। इसमें जुड़ने वाले सभी ग्रुप एडमिन से चैट की। एडमिन के कहे अनुसार लिंक शेयर करके धानिन 1 ए नाम के एप डाउन लोड कराया गया। इसमें सभी से एप के जरिए ट्रेडिंग कराई गई। छोटा अमाउंट इनवेस्ट कराया और सभी को मुनाफे की रकम भी निकाल ली, लेकिन फिर उनके खाते को प्रीमियम बताकर उनसे एक आईपीओ के नाम पर मोटी रकम इनवेस्ट करा लिए गए, मगर उन्हें रिफंड नहीं दिया गया, जबकि उनके ट्रेडिंग एप अकाउंट के वॉलेट में इन्वेस्टमेंट का तीन गुना और चार गुना रकम दिखा रहा था। एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि साइबर ठगों ने इस समय शेयर बाजार को अपना हथियार बनाया हुआ है। लोगों को रातो-रात करोड़ों रुपए मुनाफे का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते हैं। इसके बाद फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप डाउनलोड करवाकर ठगी करते हैं। एक सप्ताह के भीतर छह बड़े मामले सामने आए हैं। इसमें 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। इन सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है। जल्द ही रैकेट का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। एडीसीपी मनीष सोनकर ने बताया कि साइबर ठगों के खातों को फ्रीज कराया गया तो उनके खाते में करीब 3.50 करोड़ कैश जमा मिला है। खाते को फ्रीज करा दिया गया है। ठगी के शिकार लोगों को उनकी पूरी रकम जल्द ही कोर्ट के आदेश पर बैंक से वापस करा दी जाएगी। समय रहते शिकायत कराने पर पीड़ितों को इसका फायदा मिला है। ठगों के खाते से रकम विद ड्रॉ करने से पहले ही उसे क्राइम ब्रांच ने फ्रीज करा दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News