संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिठूर-गंगा बैराज रोड पर स्टंटबाजी कर दवा कारोबारी साइकिल सवार को कुचलने वाले नाबालिग और उसके दोस्त के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके अरेस्ट कर लिया। नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। जबकि उसके बालिग साथी को जेल भेज दिया गया। उधर मृतक दवा कारोबारी निकेश तलाटी का भगवतदात घाट में अंतिम संस्कार किया गया। सिविल लाइंस स्थित गुजरात अपार्टमेंट निवासी निकेश तलाटी (62 वर्ष) की बिरहाना रोड दवा मार्केट में तलाटी ब्रदर्स के नाम से दुकान है। निलेश रोजाना की तरह बीते शनिवार सुबह सात बजे साथियों के साथ साइकिलिंग के लिए निकले थे। गंगा बैराज बिठूर रोड पर स्टंटबाजी कर रहे नाबालिग कार सवार और उसके साथी ग्वालटोली सूटरगंज निवासी मो. फुजैल इमरान ने उन्हे कुचल दिया था। दवा कारोबारी निकेश तलाटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक के चचेरे भाई आशीष तलाटी ने नवाबगंज थाने में रविवार को नाबालिग कार चालक व कार मालिक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने नाबालिग कार चालक को हिरासत में लेकर कार जब्त कर ली थी। रविवार को पुत्र गौरांक ने भगवतदास घाट में दवा कारोबारी का अंतिम संस्कार किया। छोटा बेटा श्रेय न्यूजीलैंड में होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया। पुलिस ने रविवार को मुदकमें में अपराध की साजिश रचने की धारा में बढ़ोत्तरी की। पुलिस ने नाबालिग को नौबस्ता स्थित बाल संप्रेक्षण गृह व साथी फुजैल को जेल भेज दिया। नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि किशोर के बयान के आधार पर मुकदमें में धारा की बढ़ोत्तरी कर किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह व उसके साथी को जेल भेजा गया है। जांच कर कार मालिक की तलाश की जा रही है।