October 18, 2024

कानपुर। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में  कानपुर के समग्र विकास  कार्यों की समीक्षा बैठक नवीन सभागार सरसैया घाट में सम्पन्न हुयी, बैठक में  महापौर प्रमिला पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, सुरेन्द्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, महेश त्रिवेदी, मोहित सोनकर (राहुल बच्चा),  अरुण पाठक, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त आर.के. स्वर्णकार, जिलाधिकारी विशाख जी, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी, एम.डी.केस्को सैमुअल पॉल, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी.एन., मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, पुलिस उपायुक्त (यातायात) सलमान ताज पाटिल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक मे कानपुर रिंग रोड के निर्माण की समीक्षा में एन.एच.ए.आई.के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया की कानपुर रिंग रोड का कार्य 04 पैकेज में होना है, जिसके अन्तर्गत 03 पैकेज में कार्य प्रारम्भ हो गया है एक पैकेज के टेण्डर का कार्य प्रक्रिया धीन है।साथ ही कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की समीक्षा में एन.एच.ए.आई. द्वारा अवगत कराया गया कि 02 पैकेज में कार्य पूर्ण होना है। परियोजना का निर्माण कार्य मैसर्स पी.एन.सी. इन्फ्राटेक लि.द्वारा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा लगभग 33 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, परियोजना का निर्माण छः लेन में शहीद पथ जंक्शन से प्रारम्भ होकर बनी पर समाप्त होगा, कार्य पूर्ण होने की समय सीमा 30 जुलाई, 2025 है। पैकेज 02 स्कूटर इण्डिया लि0 से ऊपरगामी बनाया जाएगा तथा आउटर रिंग रोड के निकट नीचे उतरेगा। आउटर रिंग रोड पर जंक्शन का निर्माण किया जाएगा, उक्त परियोजना का निर्माण कार्य मैसर्स पी.एन.सी. द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है तथा लगभग 32 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। उक्त परियोजना के कार्य पूर्ण होने की समय सीमा 08 मई, 2025 निर्धारित की गई है।
बैठक मे कानपुर नगर दक्षिण वासियों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये बैठक में विचार-विमर्श किया गया तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा यह सुझाव दिये गये कि सदर तहसील में अबादी के हिसाब से कॉफी लोड है, इसलिये कानपुर नगर दक्षिण वासियों की समस्याओं के समाधान हेतु नयी साउथ तहसील के सृजन पर विचार किया जाये, जिसके लिये अध्यक्ष ने राजस्व परिषद को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक मे सैबसी झील के निर्माण की समीक्षा में अवगत कराया गया कि झील का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसका शुभारम्भ 01 जनवरी, 2024 को को कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अन्य विकास कार्यों मे शुक्लागंज से कानपुर का पुराना पुल जो जीर्ण-शीर्ण होने के कारण बन्द कर दिया है की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि शुक्लागंज से कानपुर दैनिक यात्रियों का काफी संख्या में आवजमान होता है लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे प्रारम्भ हो जाने के पश्चात शहर में आने वाले वाहनों का लोड और अधिक बढ जायेगा, जिसके दृष्टिगत पुराने पुल के स्थान पर नया पुल बनाने हेतु सेतु निगम द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाये।साथ ही पनकी पड़ाव पुल में चार लेन मार्ग बनाये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि सेतु निगम द्वारा प्रस्ताव बनाकर कार्य योजना में सम्मलित कर लिया गया है।
पेयाजाल उपलब्धता पर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजना की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि जहां पर कार्य हो रहा है वहां के प्रत्येक मजरे के प्रत्येक घर में पानी की उपलब्धता हो यह परीक्षण कराकर सुनिश्चित करा लिया जाये तथा पेयजल योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाने में जो भी सड़के क्षतिग्रस्त की गयी है उनको समय से रिस्टोर कराया जाये, जिससे आवागमन में कोई समस्या उत्पन्न न हो।इसी क्रम मे जल संचयन हेतु जो भी तालाब विकसित किये गये है उनका परीक्षण करा लिया जाये कि उन तालाबों में जल संचयन हो रहा है या नही।
विद्युत आपूर्ति के विसाया मे विद्युत फाल्ट की समीक्षा में अवगत कराया गया कि केस्को के अन्तर्गत विद्युत फाल्ट की समस्या के निस्तारण हेतु प्रभावी कदम उठाये गये है। वर्तमान समय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा रही है।
काशीराम कालोनी सजारी/सनिगंवा में सीवरेज की समस्या में अवगत कराया गया कि काशीराम कालोनी में सीवरेज की समस्या के निवारण हेतु मेनहोल लाइन व सीवर की सफाई तथा सीवर नेटवर्क पूर्ण किये जाने हेतु सीवर लाइन डालने की आवश्यकता को देखते हुये जनहित में आंकलित प्रस्तुत व्ययानुमान रूपये 09.81 लाख की निविदा स्वीकृत प्रक्रिया में है।
————— 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *