
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सड़क पर उल्टी दिशा में गाड़ी दौड़ाने वालों पर पुलिस अब सख्ती करने जा रही है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कहा है कि जो लोग जेब्रा क्रासिंग, रेड लाइट जंप करते हैं या उनके उल्टी दिशा में वाहन चलाने पर सड़क हादसा होने पर किसी की मृत्यु होती है, तो संबंधित के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। सड़क हादसों का बड़ा कारण उल्टी दिशा में चलने वाले वाहन होते हैं। इसी के चलते लोगों की गाड़ी चलाने की शैली में सुधार के लिए सीपी ने यह सख्त फैसला लिया है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि सभी प्रमुख 14 चौराहों के सुधार के लिए गठित की गई स्थानीय स्तर की स्टीयरिंग कमेटी के द्वारा अब तक किए गए कार्यों और सुझावों की रिपोर्ट बनाएं। उसे मंडलायुक्त की अध्यक्षता वाली स्टीयरिंग कमेटी के सामने पेश करें। इसके अलावा सीपी ने ट्रैफिक मित्र बनाने के निर्देश दिए जो चौराहे पर यातायात को व्यवस्थित करने में सहयोग करेंगे। जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर लोग वीडियो बनाकर दें। पुलिस कार्रवाई करेगी। कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की सूचना देने के लिए मीडिया सेल का नंबर 9305104387 जारी किया है। अपील की गई है कि शहर के किसी भी स्थान पर कोई यातायात संबंधी शिकायत, समस्या या सुझाव देना हो तो हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं।