संवाददाता।
कानपुर। नगर में ऑनलाइन सट्टा हारने पर छात्र ने सुसाइड कर लिया। वह पहले 500 रुपए हारा था। इसके बाद धीरे-धीरे 9 हजार रुपए का कर्ज हो गया। जिसे उसने दोस्तों से लेकर चुकाया। इस बात से वो काफी परेशान था। वह हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है, मम्मी-पापा मुझे माफ करना कर देना। मेरे जाने के बाद दोस्तों का पैसा वापस कर देना। मामला काकादेव थाना क्षेत्र का है। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि बदायूं का रहने वाला नवनीत शाक्य (19 वर्ष) काकादेव कोचिंग मंडी के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। नवनीत के साथ में उसका हमउम्र सगा चाचा संदीप भी रहकर तैयारी कर रहा था । संदीप ने काकादेव पुलिस को सूचना दी कि हॉस्टल से बाहर कुछ सामान लेने गए थे। लौटकर आए, तो भतीजे नवनीत का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मामले की सूचना मिलते ही काकादेव थाना प्रभारी, एसीपी स्वरूप नगर और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। जांच के दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। अब शनिवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद शव सुपर्द किया जाएगा। सुसाइड नोट में नवनीत ने लिखा था-मम्मी पापा मुझे माफ करना, 500 रुपए ऑनलाइन सट्टा हार गया। धीरे-धीरे 9 हजार का नुकसान हो गया। यह पैसा मैंने अपने तीन दोस्तों से उधार लेकर सट्टा खेला था। मम्मी पापा उनका पैसा वापस कर देना, मैं आपके सपनों का एमबीबीएस डॉक्टर नहीं बन पाया। मुझे माफ कर देना। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि छात्र के सुसाइड कांड के बाद फोरेंसिक टीम ने उसका मोबाइल कब्जे में लिया है। जांच की जाएगी आखिर किस एप पर छात्र सट्टे में रुपए हारता गया। और 9 हजार का कर्ज होने पर उसने सुसाइड कर लिया।