
संवाददाता।
कानपुर। नगर में सजेती के गौरी गांव के किनारे पेड़ पर युवक ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस और परिजनो को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से परीजनो का रो रोकर बुरा हाल है। सजेती थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी 32 वर्षीय विमल कुमार मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार दोपहर में युवक ने गांव के किनारे स्थित मंदिर के पास पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों ने युवक के शव को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस और परिजनो को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है। जिसके बाद सजेती पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल युवक के फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नही हो सका है। मौके पर पहुंचे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक के फांसी लगाने का करण स्पष्ट नही हो सका है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।