May 9, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले युवक का जला पड़ा शव मिला। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और हत्या की आशंका जताते हुए बिधनू थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम ने  एक्सीडेंटल फायर से जलकर मौत होने का दावा किया है। मूल रूप से हमीरपुर के थाना भरुआ सुमेरपुर के बिरखेरा गांव में रहने वाले बृजेश कुमार उर्फ बब्बू (37 वर्ष) एक साल से सेन पश्चिम पारा में डेवलप हो रही एक सोसयटी की देखरेख करते थे। खाली प्लॉट पर बने कमरे में ही अकेले रहते थे। सोसायटी के प्लॉटों की निगरानी करना उनका काम था। परिजनों ने बताया कि शनिवार को कमरे में तेज धुआं निकलता दिखा तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों को शक हुआ। जिसके बाद लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला तो होश उड़ गए। कमरे के अंदर बब्बू धू-धू कर जल रहा था। पूरा बिस्तर और आसपास रखे सामन में आग लगी थी। पूरे कमरे में धुआं भरा था। घटना से घबराकर उन लोगों ने प्लाटिंग का काम कर रहे लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार में हडक़ंप मच गया। वे लोग आनन-फानन शहर आने के लिए निकल पड़े। बुआ के बेटे संतराम ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे तब तक बृजेश चेहरा और सीना छोडक़र पूरा जल चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए सेन पश्चिम पारा थाने में तहरीर दी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मौके से बीड़ी और माचिस जांच के दौरान मिले हैं। आग का नीचे से ऊपर की ओर बढऩा पाया गया है। मौके से शराब की बोतलें भी मिली हैं। प्राथमिक जांच के मुताबिक एक्सीडेंट फायर से युवक की मौत हुई है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आग से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों लवकेश, अवधेश में सबसे छोटा था। मां का पहले निधन हो चुका है। घटना के बाद बहन आशा और ऊषा का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *