July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के शिवराजपुर में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों  में एक व्यापारी का शव नाले में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस व्यापारी को सीएचसी लेकर पहुंची। जहां से परिजन उसे कानपुर अस्पताल के लिए लेकर चले गए। शिवराजपुर थाना क्षेत्र व कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी रूपेंद्र बाजपेई उर्फ छोटे गल्ला मंडी में आढ़त चलाते थे। देर रात बाजार से घर जाने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद वार्ड नंबर 8 में एक कोल्ड स्टोर के पास नाले में उनका शव पड़ा होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, लेकिन वह नाले में कैसे पहुंचे यह स्पष्ट नहीं हो सका। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उनके अचानक नाले में गिरने की जानकारी दी। राहगीरों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई और आनन फानन में उनको नाले से बाहर निकलवाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने हार्ट अटैक से उनकी मौत होने और अटैक आने के कारण ही नाले में गिरने की आशंका जाहिर की। कस्बा इंचार्ज बोध स्वरूप के अनुसार कोई कार्रवाई की जाती, इससे पहले परिजनों ने उन्हें कानपुर किसी बड़े अस्पताल ले जाने की इच्छा जाहिर की। परिजनों की मांग पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया और परिजन अपनी संतुष्टि के लिए उन्हें कानपुर लेकर चले गए, लेकिन वहां भी परिजनों को निराशा हाथ लगी। वहां भी डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News