
संवाददाता।
कानपुर। नगर के कृष्णा नगर में श्री नागर जी मंदिर में टेसू के फूलों के रंग एवं गुलाल से होली खेली गई। भक्तों ने पहले भगवान नागर जी को गुलाल लगाया और भोग लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद भक्तों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया ने बताया कि कृष्णा नगर के श्री नागर जी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप श्री नागर जी महाराज के साथ भक्तों ने आज जमकर होली खेली। यह ऐतिहासिक मंदिर हैं, जिसकी 650 साल पुरानी मूर्ति है। उन्होंने बताया कि हल साल होली के दूसरे दिन भगवान के बाल स्वरूप को बाहर निकाला जाता है। उसके बाद टेसू के फूलों के रंग एवं गुलाल के साथ होली खेली जाती है । भजन मंडली द्वारा भजन गाए गये, जिसमें सभी भक्तों ने जमकर नृत्य किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। साथ में होली खेलने के बाद सभी ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। मदन लाल ने बताया कि यहां से हम लोग सभी को एक संदेश देते है कि होली में रसायनिक रंगों का प्रयोग न कर के हर्बल रंगों का प्रयोग करें। इससे सभी सुरक्षित रहते हैं। इस कार्यक्रम में कृष्णा नगर क्षेत्र के सभी घरों से बच्चों से लेकर बुजर्ग तक शामिल होने के लिए आते है। यह होली बीते कई सालों से चल रही हैं। कार्यक्रम में गोस्वामी गौरव वाली , विजय शर्मा वाली, श्री नागर जी मंदिर ट्रस्ट के अशोक भाटिया, किशन भाटिया, संजय भाटिया, यशपाल भाटिया, मुरली मनोहर भाटिया, विनोद भाटिया, सुशील अवस्थी, प्रभाकर, सुनील भाटिया आदि लोग मौजूद रहे।