July 3, 2025

संवाददाता.
कानपुर. नगर के शिवराजपुर में एक शिक्षक ने संतान नहीं होने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक शिक्षक ने पत्नी को बांझ कहकर पीट रहा था। इस दौरान पत्नी ने विरोध में उसकी मर्दानगी पर ही सवाल उठा दिया। इससे झल्लाए शिक्षक ने बेरहमी से पीटने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी। शिवराजपुर पुलिस ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हत्यारोपी शिक्षक को जेल भेज दिया। एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि शिवराजपुर कस्बे के मदरसे में पढ़ाने वाले उर्दू शिक्षक कादिर ने अपनी पत्नी फरजाना (35 वर्ष) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद शिवराजपुर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था। पूछताछ में सामने आया कि शिक्षक की शादी के करीब 3 साल बीत गए हैं। इसके बाद भी दंपति के कोई संतान नहीं है। इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन झगड़ा होता था। हत्याकांड वाली रात भी कादिर ने पत्नी को बांझ कहकर झगड़ा शुरू कर दिया था। इसके बाद पत्नी ने पति कि मर्दानगी पर सवाल उठा दिया। बस फिर क्या था पति कादिर को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई। कादिर ने पत्नी फरजाना को इतना पीटा कि बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शिवराजपुर थाने में सरेंडर कर दिया था। मंगलवार को पुलिस ने ससुरालियों की तहरीर पर शिक्षक कादिर के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करके जेल भेज दिया। मृतका फरजाना परवीन ने बांझ करने पर इतना आहत हुई कि उसने पति पर ही संतान नहीं होने का दोष मढ़ दिया। इसके बाद यह भी कहा कि 10 साल बड़े हो। मृतका फरजाना परवीन करीब 34 साल की और हत्यारोपी शिक्षक 44 साल का है। इस बात से ही शिक्षक चिढ़ गया और फिर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। मृतक फरजाना की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पूरे शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। इससे एक बात तो साफ है कि पत्नी को बेरहमी से पीटने के बाद गला घोंटकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। हत्याकांड के बाद मूलरूप से हमीरपुर के रहने वाले शिक्षक कादिर और मृतका फरजाना परवीन के परिवारीजन कानपुर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News