November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक बच्चे को स्कूल में उठक बैठक कराने के बाद शिक्षक को पीटने का मामला सामने आया था। यहां हनुमंत विहार स्थित साउथ सिटी पब्लिक स्कूल में शिक्षक ने बच्चों को उठक बैठक करने की सजा दी। तो यह बात बच्चे ने अपनी मां को बताई फिर फोन पर पिता को बता दी। इसके बाद गुस्साए पिता ने अपने साथियों के साथ स्कूल में पहुंचे और टीचर को जमकर पीट दिया। पिता ने कहा, बेटे को मस्कुलर पेन की समस्या थी इसलिए यह बात सुनकर मुझे गुस्सा आया और पीट दिया। वहीं, शिक्षक का कहना है कि मैं 9 माह पूर्व भी स्कूल में आया हूं, मुझे बच्चों की बीमारी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। पिटाई से शिक्षक आकाश यादव के शरीर पर कई चोटें आई हैं। शिक्षक की तहरीर पर हनुमंत विहार पुलिस ने बच्चे के माता-पिता भाई व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। नौबस्ता के भाभा नगर निवासी अजय अग्निहोत्री का बेटा ईशान अग्निहोत्री साउथ सिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है। शिक्षक आकाश यादव गणित के शिक्षक है। बच्चे के होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक आकाश ने क्लास में उठक बैठक की उसे सजा सुना दी। छुट्‌टी होने पर बच्चे की मां जब उसे लेने के लिए स्कूल पहुंची तो ईशान ने यह घटना बताई। इस पर मां ने प्रिंसिपल कविता पांडेय से शिकायत की और साथ ही फोन पर घटना की जानकारी अपने पति अजय अग्निहोत्री को दे दी। अजय अपने तीन अन्य साथियों के साथ स्कूल पहुंचे और वहां पर प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर खड़ी आया को धक्का देते हुए अंदर घुस गए और सामने बैठे शिक्षक आकाश को बुरी तरह से पीटा, जिससे आकाश की गर्दन, पेट और प्राइवेट पार्ट में चोट आ गई। वहीं, आया के हाथ और सिर में चोट आई है। शिक्षक आकाश यादव ने बताया, ईशान मैथ्स का वर्क पिछले 4-5 दिनों से नहीं पूरा कर रहा था। इसको लेकर उसे बार-बार टोंका जा रहा था। घटना के दिन उसको क्लास में मैंने उठक बैठक करने को कह दिया और फिर मैं पढ़ाने लगा। इस बीच बच्चा लगातार उठक-बैठक करता चला गया। जैसे ही मैंने देखा तो मैंने उसे तुरंत अपनी सीट पर बैठने के लिए भेज दिया। यह सब वाक्या सीसीटीवी में देखा भी जा सकता है। टीचर ने बताया, मुझे बच्चे की बीमारी के बारे में कुछ नहीं पता था। घटना के बाद पता चला की बच्चे को मस्कुलर से संबंधित कोई बीमारी भी है, क्योंकि मैं पिछले 9 महीने पहले ही स्कूल में आया था। इससे पहले मैंने कभी भी बच्चों को होमवर्क न करने की कोई सजा नहीं दी। न कुछ कहा, लेकिन जब लगातार बच्चा लापरवाही कर रहा था। इस पर मैंने उसे उठक बैठक करने को कह दिया था। विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता पांडेय ने बताया, मां अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल आई थी। उन्होंने मुझसे शिकायत की तो मैंने शिक्षक को बुलाकर डांटा और शिक्षक ने भी माफी मांगी। इसके बाद वह वापस घर जा ही रही थी कि तभी उनके पिता तीन अन्य लोगों को लेकर स्कूल के गेट पर आ गए। पहले गार्ड से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अंदर घुसे, इसके बाद ऑफिस के बाहर खड़ी आया से भी अभद्र व्यवहार करते हुए उसे धक्का दे दिया। ऑफिस के अंदर घुसे और सामने बैठे शिक्षक आकाश को देखते ही उन्होंने पीटना शुरू कर दिया, जबकि मैं शिक्षक को समझा रही थी कि आज के बाद से ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। इसके बावजूद ऑफिस के अंदर उस शिक्षक को घसीट घसीट कर अजय व उनके साथियों द्वारा पीटा गया, जो की सीसीटीवी कैमरे में कैद है। बातचीत में बताया, बच्चे को मस्कुलर पेन की समस्या है। इसकी जानकारी मैंने पहले ही स्कूल की प्रिंसिपल को दे दी थी। यह जानकारी स्कूल के सभी शिक्षकों को है। इसके बावजूद बच्चे को ऐसी सजा दी गई है, जबकि बच्चे को डॉक्टर ने बिल्कुल बेड रेस्ट बताया है, लेकिन हम लोग उसे पढ़ाई के चक्कर में स्कूल भेजते हैं। इसके अलावा वह और कहीं नहीं जाता है। उन्होंने बताया कि बेटे की तबीयत अभी ‌ठीक नहीं है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, लेकिन अस्पताल का नाम बताने से उन्होंने मना कर दिया है। शिक्षक की पिटाई के बाद भी अजय अग्निहोत्री का गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ। शिक्षक आकाश यादव के साथ मारपीट की घटना जब उनके परिजनों को हुई तो वह भी स्कूल पहुंच गए। आकाश के बड़े भाई और मां ने अजय अग्निहोत्री से बात करने की कोशिश की तो अजय ने गेट पर आकाश की मां से भी अभद्र व्यवहार करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। यह भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। नौबस्ता एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर माता-पिता, एक भाई और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *