
विरोध करने पर युवती को पीटकर भगा दिया।
संवाददाता।
कानपुर। नगर के पनकी में रहने वाले एक युवक ने अपने साथ निजी कंपनी में काम करने वाली युवती से दोस्ती की। इसके बाद उसे शादी का झांसा देकर अपने दोस्त के साथ गैंगरेप किया। युवती की तहरीर पर पनकी थाने की पुलिस ने युवक और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।कल्याणपुर के आवास विकास तीन के महाबलीपुरम में किराए के मकान पर रहने वाली युवती के अनुसार वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है। इसी कंपनी में काम करने वाले युवक से उसकी जान पहचान हो गई। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं। लेकिन, मामले की जानकारी होने पर युवक के घर वालों ने फोन पर जाति सूचक शब्दों से उसे अपमानित किया। आरोप है कि मिलने की बात कहकर युवक ने उसे शताब्दी नगर स्थित अपने एक दोस्त के फ्लैट पर बुलाया। जहां युवक और उसके दोस्त ने गैंगरेप किया। इसके बाद विरोध करने पर उसे पीटकर भगा दिया। युवती की तहरीर पर पनकी पुलिस ने गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज करके युवक और उसके दोस्त की तलाश कर रही है। पनकी एसीपी टीबी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले की जांच करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।