November 23, 2024

1.7 करोड़ से ज्यादा की रकम 196 श्रमिकों के खाते से निकाली थी

संवाददाता।
कानपुर। नगर के श्रम विभाग में शादी अनुदान के नाम पर 1.7 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले मास्टर माइंड उदित मिश्रा को रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने लाखों के जेवरात और घोटाले से जुड़ी एक अहम पेन ड्राइव समेत अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। जल्द ही पुलिस ठगी से जुड़े अन्य आरोपियों की अरेस्टिंग भी करेगी। एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि श्रम विभाग में शादी अनुदान के नाम पर फर्जीवाड़ा करके 196 श्रमिकों के खाते से एक करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपये का गबन हुआ था। जेल भेजे गए गबन के मास्टर माइंड उदित मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। जिसमें सजेती निवासी उदित ने बताया कि वह इन दिनों लखनऊ के कृष्णा नगर स्थित पारा रोड पर रहता था। उसने अपर श्रमायुक्त की आईडी से किसी फर्जी डीएससी का यूज कर ट्रेजरार की आईडी को स्किप कर रकम ट्रांसफर की थी। उदित ने बतया कि उसने श्रम विभाग के वेब पोर्टल से विभिन्न स्थानों की आईडी स्किप कर अपात्र श्रमिकों को कन्या विवाह योजना के अनुदान की रकम का गबन किया है। उदित ने इसकी जानकारी एक पेन ड्राइव में सेव करके रखी थी। क्राइम ब्रांच प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि पेन ड्राइव से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 25 लाख 55 हजार रुपये एटीएम और चेक से निकाले गए थे। जिसमें कुछ हिस्सा उदित ने अपने साथियों को दे दिया जबकि कुछ पैसे से जेवर खरीदे थे। क्राइम ब्रांच ने करीब 61 ग्राम सोने के जेवर और एक लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। पूछताछ में उदित ने कुछ और लोगों की जानकारी दी है जो इस सनसनीखेज वारदात में शामिल थे। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि दूसरे फरार साथियों की तलाश की जा रही है। उदित को देर शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *