July 4, 2025




संवाददाता।
कानपुर। नगर में नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार से पहले पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। आरके नगर में रहने वाले चंद्र प्रकाश गुप्ता विज्ञापन का काम करते हैं। इनकी पत्नी हेमा (48 वर्ष) की 26 मार्च की रात मौत हो गई। झांसी में रहने वाले हेमा के भाई देवेंद्र ने  ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। देवेंद्र का आरोप है कि 26 मार्च की रात दो बजे चंद्रप्रकाश का फोन आया। उन्होंने बताया कि उनकी बहन की हालत बेहद खराब है। वह लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोबारा फोन पर जानकारी दी कि हेमा की मौत हो गई है। चंद्रप्रकाश से वीडियो कॉल पर बहन को दिखाने के लिए कहा तो आनाकानी करते हुए उन्होंने फोन काट दिया। दोबारा ससुरालियों मे  किसी ने फूड प्वाइजनिंग तो किसी ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही। संदेह होने पर मायके वाले झांसी से फौरन कानपुर आरके नगर पहुंचे। आरोप है कि ससुराल वाले बगैर जानकारी दिए अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। इससे उनका संदेह और बढ़ गया। मायके वालों ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रुकवा दी और नजीराबाद थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मृतका के बच्चों आस्था और सांजली का रो-रोकर बुरा हाल था। देवेंद्र का कहना था कि आस्था मुंबई में रहकर पढ़ाई कर रही है, लेकिन सांजली कुछ नहीं बता सकी। भाइयों का आरोप था कि बहन के साथ कोई न कोई घटना जरूर हुई है। लेकिन मायके पक्ष के लोग गोलमोल जवाब दे रहे हैं। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News