July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर प्रशासन की तरफ से छात्रवृत्ति फार्म में गलत डाटा एंट्री कर दी गई है। इस कारण विश्वविद्यालय के 674 छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति मिलने पर संकट आ गया है। छात्र-छात्राओं का आरोप है की विश्वविद्यालय प्रशासन केवल कागजों पर लिखा पड़ी कर रहा है, हकीकत में वह कुछ नहीं कर रहे हैं। इस कारण सभी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति फसी हुई है। 31 मार्च के बाद से छात्रवृत्ति आना शुरू हो जाएगी। अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई भी ठोस जानकारी हम लोगों को नहीं दी गई है। बीटेक छात्र अभिजीत राय, राहुल शर्मा, अभिषेक पटेल समेत कई छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम लोग अकदमिक भवन में प्रदर्शन करने आए तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने हम लोगों के साथ पहले धक्का मुक्की की। इसके बाद कुछ छात्रों ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना चाहा तो उनके मोबाइल भी तोड़ दिए गए। छात्रों का आरोप है कि पिछले एक माह से हम लोग लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हम लोगों की बातों पर किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू नीरज सिंह ने छात्रों से बातचीत में बताया कि समाज कल्याण विभाग को इस विषय में पत्र लिखा जा चुका है और विभाग के मंत्री असीम अरुण से भी लगातार वार्ता हो रही है। 19 मार्च को भी एक पत्र मंत्री को भेजा जा चुका है। जल्द ही इस विषय पर निर्णय निकाल लिया  जाएगा। जो भी डाटा एंट्री हुई है। उसको ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि किसी भी छात्र की छात्रवृत्ति न  रुके । छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझा बूझा कर शांत कराया। प्रदर्शन करने वाले छात्र शिवम सिंह, सत्येंद्र चौहान, अनस वारसी, अभय कठेरिया, पुष्पांशु सिंह, ओम प्रकाश आर्य समेत छात्रों ने कहा कि जो पत्र असीम अरुण और समाज कल्याण विभाग को लिखे गए थे। वह पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने हम लोगों को सौंपे है, लेकिन कब तक समस्या हल होगी यह नहीं बता रहे हैं। अगर जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो यह प्रदर्शन और उग्र होगा। वहीं, डीएसडब्ल्यू नीरज सिंह ने इस विषय पर मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया। घंटों चले हंगामे के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने लाख कोशिश कर ली लेकिन छात्र अपनी मांगों पर डटे रहे। इसके बाद कल्याणपुर एसपी अभिषेक पांडेय में फोन से छात्रों की बात मंत्री असीम अरुण से कराई। उन्होंने आश्वासन दिया कि शनिवार रात तक इसका हल निकाला जाएगा। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन बंद किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News