May 9, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान दो कार से आए युवकों ने गेस्ट हाउस में घुसते ही राइफल से कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान सात लोगों को छर्रे लग गए। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी, जिसके बाद युवक मौके से भाग निकला। घायलों का इलाज घाटमपुर सीएचसी में हुआ । दो को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर मुगल रोड पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। एसीपी समझाने का प्रायस कर रहे हैं। सजेती थाना क्षेत्र के कुआखेड़ा निवासी रूप राम सचान ने बताया कि उनके बेटे की शादी घाटमपुर नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में थी। उन्होंने बताया कि देर रात यहां पर बैरीपुर गांव निवासी गोपाल अपने दो अज्ञात साथियों संग कार से आया और गेस्ट हाउस में घुसते ही सीधे सीधे कई राउंड फायरिंग कर दी। जिसके बाद आरोपी युवक मौके से भाग निकला। इस दौरान कुआखेड़ा गांव निवासी अलौकिक सचान, शशांक, सूरज, अजीत, घाटमपुर निवासी गौरव, बारादौलतपुर गांव निवासी राजेश, कानपुर देहात के बरौर निवासी हिमांशु समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया है। जहां से प्राथमिक उपचार कर दो को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। घाटमपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ीकर मुगल रोड पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है, कि आरोपी गोपाल सचान का चौकी आना जाना है। उसके गाड़ी में हूटर लगे हुए हैं। वह दिनभर थाने और चौकी में बैठना उठाना है। घाटमपुर के बारादौलतपुर गांव निवासी राजेश ने   बातचीत में बताया कि जब आरोपी गेस्ट हाउस में घुसकर फायरिंग कर रहै था, इस दौरान उन्होंने युवक के हाथ से राइफल छीन ली, इस दौरान युवक ने एक फायर झोक दिया। जिससे उनकी जांघ में छर्रे लगे। जिसके बाद आरोपी भागने लगे । आरोप है कि जब उन्होंने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियो ने अपनी गाड़ी से उन्हे कुचलने की कोशिश की पर वह बाल बाल बच गये। घटना से गुस्साए ग्रामीण मुगल रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर  रोड पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है, कि आरोपी गोपाल सचान का चौकी आना जाना है। उसके गाड़ी में हूटर लगे हुए है। उसका दिनभर थाने और चौकी में बैठना उठाना है। जिसके चलते पुलिस उसपर कोई कार्रवाई नहीं करती। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण नहीं माने। मौके पर पहुंची एडीसीपी अंकिता शर्मा ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने ग्रामीणों से कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का समय मांगा है। उन्होंने ग्रामीणों को 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही, जिसपर ग्रामीण सन्तुष्ट हुऐ और मुगल रोड से जाम खुल सका। घटना के बाद घाटमपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करने के साथ एक आरोपी युवक संजू सचान उर्फ सुजीत सचान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को आरोपी युवक के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस घटना की वजह जानने का प्रयास कर रही है। घटना के छ घंटे बाद घाटमपुर थाने पहुंचकर पीड़ित ने मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। घाटमपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद समेत एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। ग्रामीणों ने मुगल रोड लगभग तीन घंटे जाम रखा इस दौरान यहां पर घाटमपुर की ओर परास मोड़ तक, जहानाबाद तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। कुछ यात्री तो  पैदल रोड पार कर इधर से उधर निकलते रहे। जाम लगने से यहां से निकल रहे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जाम से फसी बसे घूमकर दूसरे रास्ते से अपने अपने गंतव्य को रवाना हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *