July 3, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे अपना दल की घाटमपुर विधानसभा से विधायक सरोज कुरील का बैठक में दर्द छलक उठा। उन्होंने मीटिंग में कहा कि ऐसी बड़ी बैठकों का क्या मतलब है, जब बोलने ही नहीं दिया जाता है। क्षेत्र की समस्याओं को आखिर कहां उठाएं। बैठक में सिर्फ भाजपा विधायक और सांसद ही बोलते हैं। इसकी शिकायत उन्होंने डीएम राकेश कुमार सिंह से भी की। विधायिका ने ये भी कहा कि सभी विधायक और सांसद अपनी-अपनी समस्याओं को उठाते हैं। लेकिन सहयोगी दलों के विधायकों को बोलने तक नहीं दिया जाता है। डीएम से इसकी शिकायत की तो उन्होंने अगली बार से दिशा की बैठक पूरी होने के बाद क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है। बिजली की समस्याओं पर दक्षिणांचल चौबेपुर के अधिशाषी अभियंता समस्याओं पर सही उत्तर नहीं दे सके। इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा खनन के कारण जो सड़कें खराब हुई हैं उनको ठीक कराने के लिए 3 दिनों में प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है। विधायक नीलिमा कटियार ने एलिमको  को जाने वाले मार्ग पर रैंप बनाने की मांग उठाई। इस पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मांग को  पूरा किया जाए, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। बैठक में मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने अध्यक्षता की। महापौर प्रमिला पांडेय, एमएलसी अरुण पाठक, विधायिका नीलिमा कटियार, राहुल बच्चा सोनकर और जिला पंचायत अध्यक्ष स्वपनिल वरुण मौजूद रहीं। इसके अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News