
संवाददाता।
कानपुर। नगर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर 14 घंटे चली ईडी रेड के दौरान कुछ और नए खुलासे हुए। पुलिस दस्तावेज में गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज इरफान सोलंकी की 3 में से 2 कार उनकी कोठी में ही खड़ी मिलीं। शुक्रवार रात को जाजमऊ थाने की पुलिस ने इरफान के घर के अंदर खड़ी दोनों कार को अपने कब्जे में लिया है।इन्हें एक बार फिर गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज किया गया। इस घटना के बाद इरफान की 100 करोड़ से ज्यादा की सीज हो चुकी प्रॉपर्टी पर सवालिया निशान लगा है। इसकी जांच एक बार फिर शुरू की गई है। सपा विधायक के रसूख की इस सेटिंग से पर्दा उठने की शुरुआत गुरुवार सुबह हुई। जब कानपुर में 5 ठिकानों पर ईडी की टीमों ने एक साथ छापेमारी की। इरफान और उनके भाई रिजवान, दोनों के घरों पर ईडी मौजूद थी। घर की 1-1 चीज की बारीकी से जांच हुई, रिकॉर्ड में दर्ज भी हुई। रात 8 बजे ईडी लखनऊ वापस लौट गई। मगर इस दौरान इरफान के घर के कंपाउंड में खड़ी दो कार ईडी की वीडियो ग्राफी में सामने आईं। इन कारों के नंबर जांचने पर सामने आया कि पुलिस रिकॉर्ड में इरफान की आई-20 और क्रेटा कार 1 साल पहले कुर्क की गई थीं। साथ में एक टाटा सफारी भी सीज हुई थी। कुर्क हो चुकी कार दोबारा इरफान के घर कैसे पहुंची? यहां पुलिस ही संदेह के घेरे में आ गई। 1 साल से इन कारों को इरफान का परिवार ही इस्तेमाल कर रहा था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर में मिली दोनों कार एक बार फिर सीज की गई हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एसीपी कैंट अंजलि विश्वकर्मा की देखरेख में एक हाई-लेवल कमेटी बनाई गई है। जो इरफान और उनके परिवार की सीज हुई प्रॉपर्टी की 1 बार फिर जांच करेगी। 3 दिन में यह जांच रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। अगर कोई ऐसी प्रॉपर्टी मिलती है, जोकि सीज होने के बाद रिलीज हो गई हो, एक बार फिर कार्रवाई करेंगे। ये कमेटी इरफान की संपत्तियों से संबंधित सभी मामलों में निगरानी व देख-रेख भी करेगी। कानपुर में गुरुवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके रिश्तेदारों के घर ईडी ने रेड मारी। कानपुर और मुंबई में करीब 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसमें इरफान, उनके भाई अरशद, साथी और जमीनों के कारोबार में साझीदार हाजी वसी और सपा नेत्री नूरी शौकत का घर भी शामिल था। रात 8 बजे ईडी की टीमें लखनऊ लौट गई थीं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, 2016 से 2022 तक इरफान की प्रॉपर्टी 282 गुना बढ़ी है। इरफान के घर से 26 लाख रुपए मिले। अकाउंट में साढ़े 12 करोड़ का ट्रांजैक्शन मिला, जबकि विधायक ने आयकर रिटर्न में सिर्फ 6 लाख रुपए की औसत आय ही दिखाई थी। घर से करीब 14 मोबाइल जब्त किए गए।