November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा की। अटल अमृत सरोवर के पास स्थित शंकर नगर कॉलोनी में हो रहे सीवर भराव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताई। जिम्मेदार विभाग के बारे में तो नगर निगम और जलकल ने पल्ला झाड़ दिया। इस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि विभाग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। ये बेहद आपत्तिजनक है। सतीश महाना ने बैठक में विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विभागों के प्रमुखों से सवाल-जवाब किए। शंकरपुर में सीवरभराव को लेकर महाना ने जलकल जीएम से कड़ी आपत्ति जताई। सीवर लाइन न होने से हो रहे सीवरभराव को दूर करने के लिए जलकल को 4 करोड़ रुपए से सीवर लाइन डालने के निर्देश दिए। महापौर ने भी जलकल अधिकारियों की क्लास लगाई। सिद्धनाथ घाट पर काशी की तर्ज पर करीडोर बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही लाल बंगला बाजार में अंडरग्राउंड वायरिंग की जाएगी। यशोदा नगर में क्षतिग्रस्त गैस पाइपलाइन की भी मरम्मत की जाएगी। सरकार द्वारा आश्रय योजना के तहत 1100 मकान तैयार किए गए हैं, जिनको दीपावली के पहले गरीबों को उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि दक्षिण में 100 बेड वाला हॉस्पिटल पर काम चल रहा है, जल्दी उसको अंतिम रूप दिया जाएग। रामादेवी से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क के दोनों तरफ एयरपोर्ट साइड व हाल साइड में जल भराव व सीवरेज की समस्या हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा सर्वे कर एक कार्य योजना तैयार करने को कहा। रामादेवी चौराहे पर रोड वाइडिंग का कार्य होना था जो अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है, सम्बन्धित विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर जल्द कराने को कहा। रामादेवी में लगने वाली सब्जी मण्डी को चिन्हित स्थान पर जल्द शिफ्ट किया जाए। बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को गड्‌ढामुक्त करने के निर्देश सतीश महाना ने दिए। आवास योजना की समीक्षा में काशीराम शहरी गरीब आवास योजना व आसरा योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटन हेतु अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के साथ आवास देने के लिए कहा। केडीए कॉलोनी जो नगर निगम को हैंडओवर नहीं है। केडीए, नगर निगम समन्वय कर जल्द हैंडओवर करने को कहा। कैन्ट फ्लाई ओवर के नीचे क्षतिग्रस्त सर्विस लाइन को जल्द पूरा करने को कहा समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में की गई। बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय, कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *