July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में पुलिस कमिश्नर के पास मंगलवार को वसूली का एक अनोखा मामला पहुंचा है। नगर में फर्जी वर्दी पहनकर होमगार्ड और सिपाही चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहे हैं। इतना ही नहीं ऑनलाइन घूस ले रहे हैं। एक अधिवक्ता ने वसूली के बाद सिंडीकेट का खुलासा करने के लिए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है। आजाद नगर सतबरी रोड चकेरी में रहने वाले अधिवक्ता अंकित यादव ने बताया कि बीते 25 जनवरी को वह अपनी कार से घर जा रहे थे। श्याम नगर में चेकिंग कर रहे एक होमगार्ड ने सीट बेल्ट नहीं लगाने की बात कहते हुए रोक लिया। अंकित ने बताया कि पड़ोस में  रहते हैं, बस यूं ही कुछ सामान लेने के लिए घर से निकले थे। आरोप है कि होमगार्ड ने मोबाइल से फोटो खींच ली और कहा कि एक हजार रुपए घूस दो नहीं तो चालान हो जाएगा। अंकित ने बताया कि लोवर पहनकर निकले हैं, पर्स घर पर छूट गया है। होमगार्ड फिर भी नहीं माना और ऑनलाइन अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड देकर 500 रुपए ट्रांसफर करा लिया। इस बात से झल्लाए अंकित ने होमगार्ड की कुंडली खंगालना शुरू की तब सामने आया कि शिवम शुक्ला नाम का व्यक्त होमगार्ड नहीं है। सिर्फ वर्दी पहनकर वसूली करता है। उसके साथ में टीएसआई बनकर चलने वाला राजीव दीक्षित भी पुलिस वाला या होमगार्ड नहीं है।दोनों फर्जी तरीके से वर्दी पहनकर वसूली का सिंडीकेट चला रहे हैं। सुनवाई कर रहे एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पुलिस वाला बनकर वसूली करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र के साथ ही तीन वीडियो भी एडिशनल पुलिस कमिश्नर को सौंपा है। जिसमें वर्दी पहनकर आरोपी पुलिस वालों की बाइक से घूमते सीसीटीवी में कैद हुआ है। जबकि दूसरा जीटी रोड पर एक परिवार से चालान की धमकी देकर वसूली का दबाव बना रहा है। इसके साथ ही बैंक डिटेल भी पुलिस को सौंपी है। फर्जी होमगार्ड बनकर रोजाना चेकिंग के नाम पर 3 से 5 हजार रुपए वसूली की बैंक डिटेल भी सौंपी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News