कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत पार्षद अभिषेक गुप्ता उर्फ मोनू और पूर्व पार्षद अमित मेहरोत्रा उर्फ बबलू को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने के चलते निष्कासित कर दिया गया है।
दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप थे। शिकायत मिलने पर अध्यक्ष ने जांच करवाई। आरोप सही पाए गए। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। यह जानकारी पार्टी की ओर से जारी की गई है।
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने वार्ड नं 110 चौक सराफा से सपा पार्षद अभिषेक गुप्ताउर्फ मोनू वार्ड नं0 78 हरवंश मोहाल के पूर्व पार्षद अमित मेहरोत्रा उर्फ बबलू को सपा विरोधी कार्यरत पाए जाने से विधानसभा की, अनुशासन समिति की रिपोर्ट की आख्या के अनुसार सपा की सभी समितियों से निष्कासित कर दिया है।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने एक वक्तव्य में कहा कि समाजवादी पार्टी अनुशासन को महत्व देती है इसलिये अनुशासन तोड़ने व संस्कार को महत्व न देने कारण, निष्कासन कर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को अवगत करा दिया गया है।