July 4, 2025

संवाददाता।
कानपुर। भाजपा को हर लोकसभा सीट पर 60 फीसदी मत मिले इसके लिए सभी नेताओं को बूथों पर प्रवास करना होगा। पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर शक्ति केंद्र पर पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन आयोजित करने होंगे। तभी विपक्षी बाकी 40 फीसदी पर सिमटेंगे।यह विचार  भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारी, संयोजक व सभी मोर्चा अध्यक्षों की बैठक में यूपी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहे । भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में बैठक की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि क्षेत्र की 10 लोकसभाओं का चुनाव चौथे व पांचवें चरण में 13 मई व 20 मई को होना है। हम सभी को नामांकन से पूर्व युवा वर्ग, मातृ शक्ति, प्रबुद्ध वर्ग व सामाजिक वर्ग के बीच पहुंचकर संपर्क संवाद करना है। बूथ केंद्रित कार्यक्रम चला कर “बूथ विजय“ अभियान को भी संचालित करते हुए प्रत्येक बूथ पर बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों के साथ घर-घर संपर्क अभियान चलाना है। इसमें कोई कोताही न बरतने के लिए कहा गया। अनूप गुप्ता ने कहा कि नामांकन से पहले हम सभी को भाजपा के द्वारा बूथ पर संचालित होने वाले कार्यक्रम जैसे 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस समारोह हर बूथ पर मनाना है। कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाएंगे और उसकी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे। प्रभात फेरी निकाल कर पन्ना प्रमुखों के संग घर घर संपर्क अभियान वृहद स्तर पर चलाएंगे। अनूप गुप्ता ने कहा कि 14 अप्रैल बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर की जयंती को सभी 20845 बूथों पर संगोष्ठी आयोजित करना है। बूथ पर लगी बाबा साहेब की मूर्ति की साफ-सफाई करते हुए पुष्पार्चन करेंगे और बस्ती में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाएंगे। बैठक में यह भी तय हुआ की सभी बूथों पर वॉट्सएप ग्रुप बनाकर पन्ना प्रमुखों को भी शामिल किया जाएगा। बैठक में विधायक राहुल बच्चा सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, देवेश कोरी, राम किशोर साहू, संत विलास शिवहरे, नरेंद्र तिवारी क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, अनीता गुप्ता, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, मनोज शुक्ला, दिनेश कुशवाहा, मणिकांत जैन, राजेश तिवारी, राधेश्याम पांडे, सुनील साहू, मयंक भट्ट, हर्ष द्विवेदी रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News