संवाददाता।
कानपुर। नगर मे वोट मांगने की घड़ी आ गई है । आज चुनाव चिह्न आवंटन के बाद प्रत्याशी भी तय हो गए। लोकसभा चुनाव के निशानों में बुलडोजर, जेसीबी आउट हो गए। इस बार किसी को शेर चुनाव चिह्न मिला है तो कोई चारपाई, अलमीरा और बांसुरी पर वोट मांगेगा। नगर लोकसभा सीट से 11 और अकबरपुर सीट से 9 प्रत्याशी अब चुनाव मैदान में हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार में बुलडोजर बाबा, योगी का बुलडोजर कई बार चर्चाओं में रहा। इसलिए चुनाव आयोग ने इस बार 190 चुनाव चिह्न की लिस्ट में बुलडोजर और जेसीबी को ही बाहर कर दिया है। चुनावी अखाड़ा सजा हुआ है। सियासत के महाबलियों के नामों की घोषणा के साथ उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। सरपंच के रूप में जनता भी इन योद्धाओं के दांव पेच पर बारीकी से निगाह लगाए हुए है। चुनावी शोर के बीच रोचक मुकाबले की पूरी उम्मीद है। लोकसभा चुनाव में दाखिल 39 नामांकन में से 18 जांच के दौरान खारिज हो चुके थे। जिसमें 13 कानपुर सीट और पांच अकबरपुर सीट से पर्चे थे। कुल 21 नामांकन पत्र सही मिले थे। जिसमें से सिर्फ एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस लिया। दोनों लोकसभाओं में कुल 20 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। चुनाव आयोग ने 190 निशानों की सूची जारी की थी उसमें तमाम रोचक चीजें भी थीं। बच्चों के खिलौने, सब्जियों से लेकर फल व महिलाओं के सिंगार की चीजों की भरमार थी।