607 बूथों पर पांच सदस्यीय टीम गठित ।
कानपुर। कानपुर लोकसभा क्षेत्र में इन्डिया गठबंधन की मुख्य सहयोगी राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कसनी शुरु कर दी है। इसके तहत सपा के कार्यकार्ताओं और पदाधिकारियों ने चुनाव की रणनीतियों पर भी कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। चुनावी रणनीतिकारों की एक बैठक महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सपा ने 43 लोकसभा क्षेत्र के 1607 बूथों पर पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी है जो बूथों के पास रहने वाले परिवारों में पहुंचकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आर्थिक नीतियों, बेरोजगारी तथा बढ़ती महंगाई के साथ पीडीए की नीतियों को अवगत कराकर आगामी लोकसभा चुनाव में विजय हासिल की जाएगी।उन्होंनें आगे कहा कि पांचो विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्र के लिए 21- 21 सदस्यीय टीम चुनाव की रणनीति तथा तैयारी के लिए गठित कर दी गई है तथा 21 सदस्य समिति महानगर लोकसभा की चुनाव समिति गठन कर पूरा विवरण तैयार कर लिया गया है।महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि 37 थानों के बीच 70 जनसभाएं सपा करेगी जिसके लिए 21 सदस्यीय वक्ताओं की टीम गठित कर उसका रिहर्सल पूरा कर लिया गया है। जो चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए सभाओ को संबोधन करेंगे। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करके राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव को भेज दी गई है।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने चुनाव रणनीति कारों का बढ़ता उत्साह तथा नीतियों को लेकर कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही बूथों के लिए टीम रात्रि निवास भी क्षेत्र में करेगी।बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव के के शुक्ला महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर परमवीर सिंह गंभीर सत्यनारायण गहरवार नंदलाल जायसवाल अर्पित त्रिवेदी अनुराग पांडे सुलेखा यादव वंदना दिवाकर संजय निषाद अंश राजपूत मुमताज मंसूरी वरुण जयसवाल अल्तमश सिद्दीकी जसवेंद्र प्रताप निषाद अनिल चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।