November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, के छात्र सौरभ ने राहुल गांधी के पक्ष में रैली निकाली थी। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र को चेतावनी नोटिस थमा दी। ​​​​​​विश्वविद्यालय के शोधकर्ता छात्र सौरभ ने राहुल गांधी के समर्थन में 21 फरवरी को शिक्षण संस्थान में रैली निकाल कर उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। इसकी भनक जब कॉलेज प्रशासन को लगी तो उन्होंने इसका संज्ञान लिया। इस नोटिस में छात्र को चेतावनी दी गई है कि दोबारा से ऐसी कोई भी गतिविधियां कॉलेज के अंदर न होनी चाहिए। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 21 फरवरी को कानपुर आई थी। उस दिन सुबह सौरभ ने पहले कॉलेज के कैंपस में अन्य छात्रों के साथ रैली निकाली और फिर रैली लेकर राहुल गांधी से मिलने भी पहुंचे थे। संस्थान से करीब 15 छात्र रैली में शामिल होने के लिए गए थे। कृषि विश्वविद्यालय के शेखर छात्रावास के इंचार्ज संजीव शर्मा के सामने जब रैली की कुछ फोटो आई तो उन्होंने सौरभ को नोटिस देते हुए कहा कि संस्थान के अंदर राजनीतिक गतिविधियां विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुकूल नहीं है। यदि इस तरह की गतिविधियों में कोई भी छात्र पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सौरभ ने बताया कि हम लोगों ने किसी भी प्रकार की रैली का आयोजन कैंपस में नहीं किया था। हम लोग कैंपस से निकलकर राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के लिए गए थे। हम लोगों की कुछ भर्तियों को लेकर मांगे थी। उसी के संबंध में उनसे मिलना था। हम लोग चाहते थे कि अपनी समस्याओं को उन्हें अवगत कराए। उसी को लेकर हम लोग गए थे। कॉलेज प्रशासन की तरफ से मुझे नोटिस दी गई है। उसमें रैली जैसी बात बताई गई है। मैं भी इस प्रकार की नोटिस पाकर हैरान हूं कि इस प्रकार की नोटिस का क्या मतलब है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *