November 23, 2024

संवाददाता
कानपुर। नगर में हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, जैव रासायनिक इंजीनियरिंग विभाग, रासायनिक प्रौद्योगिकी स्कूल की ओर से 21 से 23 मार्च तक अंतर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने, जैव ऊर्जा और जैव ईंधन की उपयोगिता, रासायनिक उद्योगों में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, नैनो प्रौद्योगिकी का प्रभाव सहित अन्य विषयों पर केम-टेक्नोवा 2024 में पहली बार यूएस, कनाडा जैसे देशों व भारत के छह आईआईटी सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से वरिष्ठ वैज्ञानिक व्याख्यान देने संस्थान में आएंगे। हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय में सतत हरित रासायनिक प्रौद्योगिकी: चुनौतियां और अवसर विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसमें 20 से अधिक देशों के प्रतिभागी भाग लेने के लिए आ रहे हैं। शोधार्थी नवाचार से संबंधित 125 शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। उसके बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। यदि कोई सुधार की  जरूरत होगी तो उस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। संगोष्ठी में वायु प्रदूषण नियंत्रण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और तंत्रिका नेटवर्क का अनुप्रयोग, जैव ऊर्जा और जैव ईंधन का उपयोग, बायो-सर्फैक्टेंट और पेंट्स, कैटेलिसिस और रिएक्शन इंजीनियरिंग, रसायन और उर्वरक, जलवायु परिवर्तन और स्थिरता, कोलाइडल और इंटरफेशियल घटना, समग्र और स्मार्ट सामग्री, कंप्यूटेशनल तरल सक्रिय, रासायनिक प्रक्रिया उद्योगों में प्रवाह उपचार, ई-कचरा और चिकित्सा अपशिष्ट प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण, ऊर्जा भंडारण, हरित रसायन विज्ञान और प्रौद्योगिकी, इंस्ट्रुमेंटेशन, प्रक्रिया नियंत्रण, माडलिंग और सिमुलेशन, नवीन पृथक्करण प्रक्रियाएं एवं नैनो प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय व वैकल्पिक ऊर्जा सहित अन्य विषयों पर विस्तार से व्याख्यान दिए जाएंगे। ताकि युवा विज्ञानियों को रासायनिक उद्योगों को हरित रासायनिक प्रौद्योगिकी की तरफ जाने में मदद मिल सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *