
कानपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर प्रदीप कुमार सिंह -II, की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें आपराधिक शमनीय वाद, वैवाहिक वाद, सिविल वाद, मोटर–दुर्घटना वाद, राजस्व वाद, आरबीट्रेशन वादों के साथ- साथ बैंक व बीमा कम्पनी में लम्बित वादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह-समझौते के आधार पर 187032 वादों निस्तारण किया गया साथ ही 1762222747 रुपये की धनराशि वसूल करी गई।
प्रशासनिक न्यायामूर्ति, सिद्धार्थ जी ने दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व न्यायमूर्ति द्वारा जनपद न्यायालय के नवनिर्मित मीटिगं हाल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सब लोग राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर यहां एकत्र हुए है और हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जाए।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय प्रमोद कुमार–II, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (उत्तरी) राकेश कुमार शुक्ला, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (दक्षिणी) ध्रुव कुमार तिवारी, नोडल अधिकारी ऱाष्ट्रीय लोक अदालत विनय सिंह, एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शुभी गुप्ता सहित जनपद न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण व बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।