संवाददाता।
कानपुर। नगर में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर छुट्टी वाले दिन नगर निगम जोनल कार्यालय खोले गए । इस दौरान छह जोनों में कुल मिलाकर गृहकर, नामांतरण और मिसलेनियस टैक्स के तहत एक करोड़ से ज्यादा की वसूली हुई। सभी जोनों में जोन एक 22 लाख रुपए से ज्यादा की रिकवरी कर टॉप पर रहा। रविवार को भी नगर निगम कार्यालय खोले गए । शासन के निर्देश पर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने 10 और 11 फरवरी को नगर निगम के समस्त जोनल कार्यालयो में विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिये । इस कैंप में नाम परिवर्तन, कर निर्धारण, वसूली एवं गृहकर से संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। खास तौर पर वसूली संबंधी समस्याओं और कर जमा करने पर नगर निगम का जोर रहा है। शनिवार को पहले दिन जोनल अधिकारी व कर अधीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निकलकर कैंप लगाया, और लोगों की समस्याएं सुनी। शनिवार देर शाम तक जोन-1 में 22,22,759 रुपए जोन-2 में 16,35, 787 रुपए, जोन-3 में 7,97,023 रुपए, जोन-4 में 5,15,974 रुपए जोन-5 में 15.5 लाख और जोन 6 में कुल 8,51,986 लाख रुपए की वसूली की गई। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व वसूली के लिये छुट्टी वाले दिन भी कैंप लगाकर वसूली की जा रही है। रविवार को भी कार्यालय खुले रहेंगे, लोग नगर निगम के कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं, इसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा।